19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat News : राजकोट के मार्केट यार्ड से रंग चढ़ी 1500 किलो राई जब्त

राई पर रंग चढ़ाकर मशीन में प्रोसेस कर बेचने की कोशिश का स्वास्थ्य विभाग ने पर्दाफाश किया

2 min read
Google source verification
rajkot-_rai_1.jpg

राजकोट. शहर के पुराने मार्केट यार्ड में राई पर रंग चढ़ाकर मशीन में प्रोसेस कर बेचने की कोशिश का स्वास्थ्य विभाग ने पर्दाफाश किया। रंग चढ़ी 1500 किलो राई जब्त कर नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई है।
उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.पी. राठौड़ समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने नाना मवा चौक के मसाला मार्केट में जांच की। राई की जांच करने पर रंग चढ़ाने की जानकारी मिली। मसाला विक्रेता के गोदाम में जांच के दौरान 1500 किलो मिलावटी राई मिली।

विभाग ने नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है।

जांच में पता चला कि हल्की गुणवत्ता की राई को रंगने के बाद मशीन में प्रोसेस करके अच्छे रंग-रूप में बेचने की तैयारी की जा रही थी। गौरतलब है कि गुरुवार को गुणवत्ताहीन हल्दी और मिर्च में रंग मिलाकर बेचने का मामला सामने आया था।

राज बैंक के चुनाव में सभी 18 निदेशक निर्विरोध निर्वाचित
राजकोट ञ्च पत्रिका. राज बैंक के नाम से पहचाना जाने वाले दि को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ राजकोट के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए हैं। चुनाव 9 अप्रेल को होने वाले थे। 20 सीटों के चुनाव के लिए गुरुवार को फार्म भरने का अंतिम दिन 18 फॉर्म भरे गए थे।
शुक्रवार को फार्म की जांच की गई जिसमें सभी को मान्य पाया गया। इस परिस्थति में बोर्ड के 18 निदेशक निर्विरोध हो गए हैं, जिसके बाद चुनाव की आवश्यकता नहीं रही है। नए निदेशकों में हर्षद मालाणी, नरेन्द्र सिंह जाडेजा (टीकू), जील टीलाळा, डी के पटेल, हितेष परसाणा, प्रणय विराणी, गोपाल अकबरी, मितुल दोगा आदि के नाम शामिल है।
राज बैंक के निदेशक बोर्ड के निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को चुना जाएगा।