31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad : भीषण गर्मी की आशंका पर सिविल अस्पताल में हीट स्ट्रोक वार्ड होगा शुरू

अस्पताल कैंपस में मोबाइल प्याऊ भी बुझाएगी प्यास

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad : भीषण गर्मी की आशंका पर सिविल अस्पताल में हीट स्ट्रोक वार्ड होगा शुरू

Ahmedabad : भीषण गर्मी की आशंका पर सिविल अस्पताल में हीट स्ट्रोक वार्ड होगा शुरू

अहमदाबाद. गुजरात में फरवरी माह में ही गर्मी के तेवरों के मद्देनजर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल Ahmedabad Civil hospital में हीट स्ट्रोक वार्ड Heat stroke war शुरू होगा। अस्पताल के विशाल कैंपस में मोबाइल प्याऊ भी शुरू कर दी गई है।
अहमदाबाद में फरवरी माह में गर्मी ने वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया। 19 फरवरी को शहर का तापमान 38 डिग्री को पार कर गया था। कच्छ के भुज शहर में फरवरी माह में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राज्य के अन्य शहरों में भी सामान्य से ज्यादा तापमान रिकार्ड किया जा रहा है। आगामी दिनों में भीषण गर्मी की आशंका है। जिसे ध्यान में रखकर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में हीट स्ट्रोक वार्ड शुरू होगा।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि गर्मी के दौरान लोगों को हीट स्ट्रोक होने की आशंका रहती है। जिससे सिविल अस्पताल में पहले चरण में 12 बेड का हीट स्ट्रोक वार्ड शुरू किया जाएगा। इस वार्ड में गर्मी से बीमार होने वाले मरीजों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी गर्मी के मद्देनजर यह वार्ड शुरू किया गया था। साथ ही सिविल अस्पताल में गर्मी के दौरान पीने के पानी की उचित व्यवस्था के लिए मोबाइल प्याऊ भी शुरू कर दी गई है। इस प्याऊ के माध्यम से जरूरतमंदों को पानी मिल सकेगा। यह मोबाइल प्याऊ कैंपस में जगह-जगह जाकर लोगों की प्यास बुझा सकेगी।

Story Loader