21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Monsoon News : हिम्मतनगर में 3 इंच बारिश से हाइवे पर जाम, सोसायटी-रास्तों पर पानी

सुबह से लेकर शाम तक बारिश से जन-जीवन प्रभावित

3 min read
Google source verification
Gujarat Monsoon News : हिम्मतनगर में 3 इंच बारिश से हाइवे पर जाम, सोसायटी-रास्तों पर पानी

Gujarat Monsoon News : हिम्मतनगर में 3 इंच बारिश से हाइवे पर जाम, सोसायटी-रास्तों पर पानी

हिम्मतनगर. साबरकांठा जिला मुख्यालय हिम्मतनगर शहर में शुक्र्रवार को सुबह से लेकर शाम तक 3 इंच बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही प्रभावित हो गई। स्कूल, ऑफिस और दुकानों में आम दिनों से कम लोग पहुंचे। दिन के दौरान 6 घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही। इससे सोसायटियों और रास्तों पर जल-जमाव के दृश्य आम हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर आठ पर जगह-जगह पानी के कारण लंबा ट्रैफिक जाम हो गया। साबरडेयरी के समीप बारिश के पानी के कारण चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस से बेचैन लोगों के मानसून आने से राहत मिल गई तो दूसरी ओर प्री मानसून की आधी-अधूरी तैयारी के कारण लोगों को जगह-जगह जल जमाव की तकलीफों का सामना करना पड़ा। सुबह से जारी बारिश शाम तक होती रही। सबजेल के समीप घुटने तक पानी भर गया। बेरणा रोड क्षेत्र की विभिन्न सोसायटियोंम ें भी पानी जमा हो गया। टावर चौक क्षेत्र में पानी भरने से आवागमन में परेशानी हुई।

पीएम के कार्यक्रम स्थल पर पानी भरा
15 जुलाई को गढोरा के समीप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पानी भरने से प्रशासन ने नींद उड़ी है। यहां से पानी निकासी की व्यस्था युद्ध स्तर पर की जा रही है। हिम्मतनगर के भोलेश्वर समेत महेतापुरा के निचले पुल के ऊपर तक पानी भरने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार हिम्मतनगर तहसील में पांच इंच बारिश हुई। इसके अलावा इडर, खेडब्रह्मा, प्रांतिज, वडाली, पोशिना तसहल में भी बरसाती माहौल रहा। खेड़ब्रह्मा तहसील के कंथापुर गांव के दो मकानों पर बिजली गिरी, हालांकि इसमें किसी तरह की जानहानि की खबर नहीं होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। स्वीच बोर्ड और मीटर जल कर खाक हो गए। इडर क्षेत्र में बारिश के माहौल के बीच रावलवास समेत निचले क्षेत्र में पानी भर गया। हाथमती, हरणाव, गुहाई समेत जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई है। हिम्मतनगर के सभी कोजवे पर पुलिस बंदोबस्त किया गया है।


बारिश के पानी में सड़कें हुईं बदरंग, आवाजाही मुश्किल
पालनपुर. बनासकांठा जिले के मुख्यालय पालनपुर में बारिश के पानी से सड़कें क्षतिग्रस्त होकर वाहन चालकों के लिए मुश्किल खड़ी करने लगी हैं। पालनपुर से हाइवे की ओर जाने की सड़क लंबे समय से जर्जर है। बारिश के कारण इस क्षेत्र में अधिकांश जगहों पर पानी जमा हो गया है, जिससे वाहन चालकों को इधर से गुजरना आफत मोल लेने जैसा है। सड़क से अपरिचित लोगों के लिए तो यह सड़क जानलेवा बनी हुई है। सुखबाग में नई सड़क बनाने के लिए पालिका प्रमुख, भाजपा पदाधिकारियों ने भूमिपूजन किया था। इसके लिए 90 लाख रुपए का प्रावधान किया गया। लेकिन, इस सड़क का काम शुरू भी नहीं हो पाया और बारिश का मौसम शुरू हो गया। अब लोगों को बारिश के मौसम में इसी क्षतिग्रस्त और जल-भराव वाली सड़क से गुजराना विवशता हो गई है।

बिजली गिरने से किशोर की मौत
दाहोद. पंचमहाल जिले की शहेरा तहसील के सादरा गांव में बिजली गिरने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। डेमली गांव में भारी बारिश से मकान की छत गिर गई। हालांकि परिवार के सदस्यों का बचाव हो गया। शहेरा नगर और तहसील में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को दो इंच बारिश के साथ अणियाद चौराहके के समीप राजमार्ग पर पानी जमा हो गया।