20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश: बोडेली में 20 इंच के करीब, मार्ग बने टापू, घरों में घुसा पानी

Heavy rain in central Gujarat, 20 inch rainfall in bodeli -पंचमहाल की जांबूघोड़ा में 13, जेतपुर पावी व क्वांट में साढ़े बारह और छोटा उदेपुर में 10 इंच, 10 तहसीलों में चार से आठ इंच तक बरसात

2 min read
Google source verification
मध्य गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश: बोडेली में 20 इंच के करीब, मार्ग बने टापू, घरों में घुसा पानी

मध्य गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश: बोडेली में 20 इंच के करीब, मार्ग बने टापू, घरों में घुसा पानी

Ahmedabad. गुजरात के मध्यगुजरात समेत कुछ भागों में रविवार को जमकर बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश छोटा उदेपुर और पंचमहाल जिले में हुई। सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक छोटाउदेपुर की बोडेली तहसील में करीब 20 इंच पानी बरसा, जिसके कारण नदी-नाले उफान मारने लगे, ज्यादातर सडक़ें टापू बन गईं। दुकानों-मकानों में पानी घुस गया। तहसील में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। बोडेली-वडोदरा हाईवे को बंद कर दिया गया है। तहसील के कई रास्तों को भी बंद किया गया है। पंचमहाल जिले की जांबूघोड़ा में भी जमकर बारिश हुई। रविवार रात आठ बजे पूरे हुए 24 घंटे में 13 इंच से अधिक (340 मिलीमीटर) बारिश हो गई। छोटा उदेपुर जिले की क्वांट व जेतपुर पावी में लगभग साढ़े बारह इंच बारिश हुई। छोटा उदेपुर शहर में 10 इंच (254), और डांग की वघई में 8 इंच (204 मिलीमीटर) पानी गिरा। इसके अलावा राज्य की आठ तहसीलों डांग की अहवा, तापी जिले की डोलवण, छोटा उदेपुर की संखेड़ा, नर्मदा की सागबारा, डांग की सुबिर, नर्मदा की डेडियापाडा, सूरत की उमरपाड़ा और नवसारी की वंसदा तहसील में भी चार इंच से अधिक बारिश हुई। 10 तहसीलों में दो इंच से लेकर तीन इंच तक तो 19 तहसीलों में एक इंच (25 मिलीमीटर) से अधिक बारिश हुई। इनके अलावा 110 तहसीलों में एक इंच से कम बारिश हुई। भारी बारिश के चलते मध्यगुजरात की ज्यादातर नदी-नालों में उफान की स्थिति है। निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आगामी चार दिन भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर भागों में आगामी चार दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके तहत सोमवार को छोटा उदेपुर, पंचमहाल, डांग, नर्मदा, नवसारी, भरुच, सूरत एवं तापी जिलों में भारी से अतिभारी बारिश होगी। इसके अलावा अहमदाबाद, अरवल्ली, आणंद, बनासकांठा, दाहोद, खेड़ा, महिसागर, मेहसाणा, साबरकांठा, राजकोट, अमरेली, भावनगर, गिरसोमनाथ, जूनागढ़ एवं पोरबंदर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भारी से अतिभारी और भारी बारिश का सिलसिला आगामी चार दिनों तक रह सकता है।