23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हाई-टेक ऑपरेशन थियेटर शुरू

ईएनटी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग इमरजेंसी मरीजों को हो सकेगा उपयोगी  

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad  सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हाई-टेक ऑपरेशन थियेटर शुरू

Ahmedabad सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हाई-टेक ऑपरेशन थियेटर शुरू

अहमदाबाद. सिविल अस्पताल में आपातकालीन उपचार के लिए आने वाले रोगियों को और बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार से उच्च तकनीक वाला ऑपरेशन थियेटर खोला गया। इसके अलावा अन्य चार ऑपरेशन थिएटर भी शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही ट्रॉमा सेंटर में 12 ऑपरेशन थिएटर हो गए हैं।
अस्पताल में कोविड के एसओडी (विशेष अधिकारी) डॉ. एमएम प्रभाकर ने उद्घाटन के दौरान कहा कि आधुनिक सुविधाओं वाले ऑपरेशन थिएटर से सिविल अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले रोगियों को अधिक उपयुक्त उपचार प्रदान किया जा सकता है। ईएनटी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के लिए एक अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर स्थापित किया गया है।
इस मौके पर सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जे.पी. मोदी ने कहा कि गुरुवार को शुरू किए गए काफी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने इसकी विशेषताओं के बारे में बताया कि स्वचालित सेंसर ओरिएंटेड डोर, सेंसर सेक्शन यूनिट, कोल्ड शैडो लाइट, लैमिनर एयरफ्लो, सेंट्रल एसी, फॉक्स लाइट, ज्वाइंटलेस फ्लोरिंग आदि सुविधाएं मौजूद हैं। साथ ही चिकित्सकों के लिए कक्ष की व्यवस्था की गई है। इससे पहले, ट्रॉमा सेंटर में सात ऑपरेटिंग थिएटर थे। और पांच के उद्घाटन के साथ कुल 16 ऑपरेटिंग थिएटर हो गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल ही ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल पर आर्थोपेडिक विभाग के लिए ऑपरेशन थियेटर शुरू किया गया था। सर्जरी विभाग के लिए एक अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।