
राजकोट. जिले के गोंडल में हनीट्रेप मामले में पुलिस ने माता-पुत्र सहित चार आरोपियों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया। इनमें सामाजिक महिला नेता पद्मिनीबा वाला, उसका पुत्र सत्यजीतसिंह वाला के अलावा श्याम रायचुरा और हिरेन देवडिया शामिल हैं। पुलिस ने चारों को रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों की जमानत मंजूर की। मामले में मुख्य सूत्रधार युवती तेजल छैया फरार है।
गोंडल निवासी बुजुर्ग रमेश अमरेलिया (60) ने 5 लोगों के खिलाफ इस संबंध में गोंडल बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया। इनमें युवती तेजल छैया, सामाजिक महिला नेता पद्मिनीबा वाला, उसके पुत्र सत्यजीतसिंह वाला के अलावा श्याम रायचुरा और हिरेन देवडिया को आरोपी बनाया गया।
शिकायत के अनुसार वर्तमान में बुजुर्ग सेवानिवृत्त जीवन जी रहा है। एक पखवाड़े पहले जब वह अपने घर के बाहर बैठा था, तभी एक युवती आई और पता पूछने के बहाने उसने बातचीत शुरू की और बुजुर्ग से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में युवती ने फोन कर कहा कि मेरे पति का निधन हो गया है, मेरे घर में कुछ भी नहीं है।
अगले दिन आधी रात को वीडियो कॉल पर बातचीत में युवती ने फिर कहा कि मेरे घर में कुछ भी नहीं है, मेरा कर्ज चुका दो नहीं तो मैं दवा खा लूंगी। 16 अप्रेल को युवती तेजल, पद्मिनीबा सहित पांच लोग जबरन घर में घुस आए और पिटाई करने व मकान तुड़वाने की धमकी भी दी।
उन लोगों ने राजकोट आने वीडियो बनाकर एक माफीनामा लिखने और मामला सुलझाने को कहा। उस समय युवती ने कहा कि मेरा 7-8 लाख का कर्ज चुका दीजिए। यह कहकर युवती ने अपने पर्स से दवा की बोतल निकाली और दवा पीने की धमकी देकर दबाव बनाया। पद्मिनीबा ने बुजुर्ग को राजकोट कार्यालय में बुलाया लेकिन, वह नहीं गया।
वहीं, युवती तेजल छैया ने भी बुजुर्ग रमेश अमरेलिया के खिलाफ अश्लील मांग और वीडियो कॉल के जरिए परेशान करने का मामला दर्ज कराया।
Published on:
20 Apr 2025 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
