19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICAI Ahmedabad जीयू विद्यार्थियों के लिए आईसीएआई अहमदाबाद ने डिजाइन किया जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स

फोरेंसिक एकाउंटिंग एंड फायनांसियल फ्रोड इन्वेस्टिगेशन की मलेशिया में होने वाली इंटरनेशनल वर्कशॉप में ३५ सीए लेंगे भाग  

less than 1 minute read
Google source verification
ICAI Ahmedabad

ICAI Ahmedabad जीयू विद्यार्थियों के लिए आईसीएआई अहमदाबाद ने डिजाइन किया जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स

अहमदाबाद. गुजरात विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए जीएसटी से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स के पाठ्यक्रम को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) अहमदाबाद ब्रांच की ओर से डिजाइन किया है। इसे पढ़ाने में भी संस्थान के सीए मददरूप होंगे।
आईसीएआई अहमदाबाद ब्रांच के अध्यक्ष गणेश नादर ने बताया कि एक जुलाई सीए दिवस पर जीयू के शेठ दामोदरदास स्कूल ऑफ कॉमर्स में इस सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ किया जाएगा। एक जुलाई सीए दिवस पर वॉकाथॉन का आयोजन होगा। उससे पहले तीन जून को योग, हेल्थ एंड विमेन एम्पावरमेंट सेशन, रक्तदान शिविर होगा। ३० से २० जुलाई तक अलग अलग कार्यक्रम सीए दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होंगे। सीए दिवस पर वॉकाथॉन का आयोजन किया जाएगा। साबरमती रिवरफ्रंट से आईसीएआई अहमदाबाद ब्रांच कार्यालय तक वॉकाथॉन होगी। जिसे गृह सचिव ब्रजेश कुमार हरी झडी दिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों सामने आए बड़े मामलों को देखते हुए शहर के ३५ सीए मलेशिया के कुआलालम्पुर में १५-२० जुलाई के दौरान होने जा रही फोरेंसिक एकाउंटिंग एंड फायनांशियल फ्रोड इन्वेस्टिगेशन इंटरनेशनल वर्कशॉप में भाग लेने जाएंगे। गुजरात फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (जीएफएसयू) की मदद से यह वर्कशॉप हो रही है।