
बीई में आईसीटी सबसे पसंदीदा ब्रांच
अहमदाबाद. राज्य में इस वर्ष बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की सबसे पसंदीदा ब्रांच इन्फोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी)रही। दूसरी सबसे पसंदीदा ब्रांच कैमिकल इंजीनियरिंग और तीसरी इन्फोर्मेशेन टेक्नोलॉजी (आईटी) रही।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से बीई में पहले चरण के प्रवेश आवंटित किए गए। इसमें आईसीटी ब्रांच की ९० प्रतिशत सीटें भर गईं, जबकि कैमिकल इंजीनियरिंग की ८४ प्रतिशत, आईटी की ८२ प्रतिशत सीटें भर गईं। कंप्यूटर इंजीनियरिंग की ८० प्रतिशत सीटें भर गईं। सभी मौसम में बेहतर मानी जाने वाली मैकेनिकल ब्रांच की ४२ प्रतिशत और सिविल इंजीनियरिंग की ४० प्रतिशत सीटें ही भरीं हैं।
बीई की मेरिट में शामिल ३९७३९ विद्यार्थियों में से ३५२२२ विद्यार्थियों ने ही ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया में शिरकत की। उनकी चॉइस, मेरिट अंक के आधार पर उन्हें गुरुवार को पहले चरण के प्रवेश आवंटित किए गए। इसमें ३१९३४ विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया गया है, जिसके बाद २३४८८ सीटें खाली रह गई हैं। प्रबंधन कोटा और एनआरआई कोटे की सीटें अलग हैं।
सरकारी और अनुदानित २० कॉलेज की १०७७७ सीटों में से १०५९१ सीटों पर प्रवेश दिया गया है। १८६ सीटें खाली हैं।
१२० निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की ४४६४५ सीटों में से २१३४३ सीटों पर प्रवेश दिया गया है। २३३०२ सीटें खाली हैं। सीटों पर आधारित प्रवेश पर नजर डालें तो कंप्यूटर ब्रांच में उपलब्ध ८८८७ सीटों में से ७१०७ सीटें भर गई हैं। मैकेनिकल में १२०१८ सीट में से ४६४५ सीटों पर प्रवेश दिया गया है। सिविल इंजीनियरिंग की ९३७५ सीटों में से ४०६० सीटें भर गईं। कैमिकल इंजीनियरिंग की २११० सीटों में से १७३९ सीटें भर गईं। इलैक्ट्रिकल की ६८७३ में से २६६५ सीटें भर गईं, जबकि ईसी की ४१४७ सीट में से २४७७ सीटों पर प्रवेश आवंटित किया गया है।
जिन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है उन्हें नौ जुलाई तक अपने लॉग इन आईडी के जरिए जाकर ऑनलाइन प्रवेश को एसेप्ट करके कन्फर्म करना होगा। उसके बाद उसकी फीस का चलन निकलेगा, जिसमें दी गई फीस की राशि कोटक महिन्द्रा बैंक में भरनी होगी। इसके बाद यदि विद्यार्थी रिशफलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं तो वह कॉलेज में जाकर रिपोर्ट ना करें, बल्कि रिशफलिंग के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें।
Published on:
05 Jul 2018 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
