
नहीं दिखा कोरोना का असर: आईआईएमए पीजीपीएक्स प्लेसमेंट में अब तक का रिकॉर्ड 82 लाख का ऑफर
अहमदाबाद. भारतीय प्रबंध संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्जीक्यूटिव (पीजीपीएक्स) के विद्यार्थी को 2021 में अब तक के रिकॉर्ड 82 लाख रुपए सालाना वेतन का ऑफर मिला है। यह पीजीपीएक्स के बीते 15 साल के इतिहास का सर्वाधिक वाॢषक पैकेज है।
बीते साल 2020 में इसी कोर्स में 81 लाख रुपए सालाना का सबसे ज्यादा पैकेज ऑफर हुआ था। उसकी तुलना में एक लाख रुपए ज्यादा है। ये स्थिति तब है जब देश में कोरोना महामारी का दौर है। कई लोगों की नौकरी चली गई है। व्यापार धंधे भी प्रभावित हुए हैं। हालांकि 2020 के बाद 2021 ऐसा दूसरा साल है, जब इस कोर्स के किसी विद्यार्थी को विदेश में नौकरी ऑफर नहीं की गई।
आईआईएम-ए की ओर से सोमवार को जारी पीजीपीएक्स प्लेसमेंट 2021 की आईपीआरएस ऑडिट रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए हैं।
2021 में आईआईएम-ए के पीजीपीएक्स प्लेसमेंट प्रक्रिया में 120 कंपनियां शामिल हुई थीं। 140 विद्यार्थियों के बैच में से 122 ने संस्थान की प्लेसमेंट प्रक्रिया में शिरकत की थी, उसमें से 119 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। 17 विद्यार्थियों ने खुद के हिसाब से नौकरी पाई है। एक विद्यार्थी ने उद्यमिता को चुना है। कुल मिलाकर 137 को नौकरी मिली है।
82 लाख रुपए का सालाना पैकेज आईटी सेक्टर की कंपनी की ओर से दिया गया है। मैक्सिमम अर्निंग पोटेंशियल (एमईपी) आधारित इस पैकेज में टोटल गारंटी कैश पेमेंट, मैक्सिमम पॉसिबल लिंक वैरिएबल पे व अन्य सैलरी से जुड़े भत्ते, पीएफ व अन्य लाभ शामिल हैं।
आईटी, फार्मा ने दी सर्वाधिक नौकरी
आईआईएम-ए पीजीपीएक्स विद्यार्थियों को सर्वाधिक 44 नौकरी आईटी सेक्टर ने दी है। यह कुल नौकरी का 37 फीसदी है। जबकि 15 नौकरियों के साथ फार्मा व हेल्थकेयर सेक्टर दूसरे स्थान पर रहा। यह कुल नौकरी का 13 प्रतिशत है। बीएफएसआई 14 नौकरी और 12 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा। कंसल्टिंग क्षेत्र की ओर से 12 नौकरी यानि 10 फीसदी जॉब दी गई।
स्टार्टअप ने भी दिया जॉब
आईआईएमए पीजीपीएक्स रिक्रूटमेंट सचिव सौरभ अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौर में यह बैच शुरू हुआ था। ऐसे में इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इस दौर में वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति मिलेगी या नहीं उसको लेकर असमंजस भरी स्थिति थी। बावजूद उसके न सिर्फ नियमित आईटी, हेल्थकेयर, कंसल्टिंग क्षेत्र की कंपनियों ने वरिष्ठ पदों पर इन्हें जॉब दी बल्कि कई नए स्टार्टअप ने भी वरिष्ठ पदों पर इस कोर्स के विद्यार्थियों को जॉब ऑफर की है।
डेढ़ दशक में रिकॉर्ड प्लेसमेंट
आईआईएम-ए पीजीपीएक्स कोर्स के 15 साल के इतिहास में 2021 बैच का रिकॉर्ड प्लेसमेंट रहा है। ये स्थिति तब है जब कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर संगठन एवं प्रक्रियाएं प्रभावित हुई। लेकिन आईआईएम-ए की ओर से वर्चुअल प्लेसमेंट प्रक्रिया की गई। इस कोर्स की ताकत के बूते विद्यार्थियों को कंपनियों ने मध्यम से लेकर सीईओ स्तर तक के पदों पर नियुक्ति दी है।
-प्रो.अंकुर सिन्हा, अध्यक्ष, प्लेसमेंट समिति, आईआईएम-ए
Published on:
27 Sept 2021 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
