12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईएम-ए प्लेसमेंट: पीजीएक्स विद्यार्थियों की पहली पसंद कंसल्टिंग

IIMA PGPX Students favorite choice consulting -सर्वाधिक 24 फीसदी ने नौकरी के लिए चुनी सलाहकार की भूमिका, आईटी दूसरे, बीएफएसआई सेक्टर तीसरे स्थान पर -संस्थान की समर प्लेसमेंट 2023 की आईपीआरएस रिपोर्ट जारी

2 min read
Google source verification
आईआईएम-ए प्लेसमेंट: पीजीएक्स विद्यार्थियों की पहली पसंद कंसल्टिंग

आईआईएम-ए प्लेसमेंट: पीजीएक्स विद्यार्थियों की पहली पसंद कंसल्टिंग

Ahmedabad. भारतीय प्रबंध संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्जीक्यूटिव (पीजीपीएक्स) के विद्यार्थियों की इस साल भी पहली पसंद कंसल्टिंग क्षेत्र ही बना। पीजीपीएक्स समर प्लेसमेंट 2023 की जारी हुई इंडियन प्लेसमेंट रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड (आईपीआरएस) रिपोर्ट के तहत सर्वाधिक 24 फीसदी विद्यार्थियों ने समर प्लेसमेंट में खुद के लिए सलाहकार की भूमिका को चुना है। 19 फीसदी के साथ आईटी और 10 फीसदी के साथ बीएफएसआई सेक्टर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। रिपोर्ट के तहत 140 विद्यार्थियों के बैच में से 130 विद्यार्थी समर प्लेसमेंट प्रक्रिया 2023 में शामिल हुए। 128 को नौकरी मिली। इस साल प्लेसमेंट में 53 कंपनियों ने हिस्सा लिया। 128 में से 122 ने देश में जबकि 6 ने विदेश में नौकरी को चुना। विदेश में बीते साल 5 विद्यार्थियों ने कुआलालम्पुर में नौकरी चुनी थी। इस साल तीन ने दुबई, एक ने एम्सर्डम, एक ने जकार्ता और एक ने फ्रेंकफर्ट में नौकरी का विकल्प चुना है।

आईआईएम-ए प्लेसमेंट कमेटी के अध्यक्ष प्रो. अंकुर सिन्हा ने कहा कि 2023 प्लेसमेंट भी काफी अच्छा रहा। बीते साल की तरह ही इस साल भी रणनीतिक और विकास भूमिका में अच्छी नियुक्तियां हुई हैं। कंसल्टिंग क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑफर बढ़े हैं।

बेंगलुरू में सर्वाधिक 33 ने पाई नौकरी

रिपोर्ट के तहत पीजीपीएक्स विद्यार्थियों के लिए इस साल भी सबसे पसंदीदा शहर बेंगलुरू रहा। बेंगलुरू में 33 विद्यार्थियों ने नौकरी पाई, जबकि 31 ने दिल्ली और एनसीआर में नौकरी को चुना। 19 नौकरी के साथ मुंबई तीसरा बड़ा शहर रहा।

टोटल गारंटी कैश कंपोनेंट के तहत औसत पैकेज घटा

टोटल गारंटी कैश कंपोनेंट के तहत 122 विद्यार्थियों के सालाना वेतन का औसत 30 लाख 19 हजार रहा, जो 2022 में 114 विद्यार्थियों के लिए औसन 32 लाख 35 हजार था। इस साल 18 लाख से लेकर सर्वाधिक 60 लाख का पैकेज दिया गया। जो 2022 में 19 लाख से लेकर सर्वाधिक 63.50 लाख रुपए था। गत साल की तुलना में इस साल औसत पैकेज में गिरावट देखी गई। इंटरनेशनल में सर्वाधिक पैकेज गत वर्ष के सर्वाधिक 1 लाख डॉलर की तुलना में इस साल बढ़कर 1.44 लाख डॉलर ऑफर किया गया है। लेकिन टोटल गारंटी कैश कंपोनेंट में औसतन पैकेज में गत वर्ष के 99 हजार डॉलर की तुलना में इस साल कमी हुई है, यह 96 हजार डॉलर ऑफर किया गया।