
आईआईटी गांधीनगर में बढ़ रहा नारी शक्ति का दबदबा
नगेन्द्र सिंह
अहमदाबाद. शिक्षा से लेकर रक्षा, जमीन से लेकर आसमान तक में अपनी काबीलियत और हुनर का लोहा मनवा चुकी ‘आधी आबादी’ तकनीकी शिक्षा पाने में भी अब पीछे नहीं है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में भी लगातार नारी शक्ति का दबदबा बढ़ रहा है। इसमें प्रवेश पाने के लिए दी जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा-एडवांस (जेईई-एडवांस) में भी छात्राओं का प्रदर्शन लगातार अच्छा हो रहा है। हालांकि छात्रों के मुकाबले अभी भी छात्राओं की संख्या काफी कम है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर (आईआईटी-गांधीनगर) की बात करें तो संस्थान के बेचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) कोर्स में लगातार छात्राओं की संख्या बढ़ रही है। बीते चार सालों में छात्राओं की संख्या में छह फीसदी का इजाफा हुआ है। बेहतर बात यह है कि संख्या साल-दर-साल बढ़ रही है।
इस वर्ष प्रवेश पाने वाले बीटेक के वर्ष 2021-2025 बैच में छात्राओं की संख्या 21 प्रतिशत है। जो बीते चार सालों में सर्वाधिक है। कुल 249 विद्यार्थियों के बैच में 52 छात्राओं ने प्रवेश पाया है। यह संख्या 2020 में प्रवेश पाने वाले 242 विद्यार्थियों के बैच में 46 थी। यानि 19 फीसदी थी।
वर्ष 2019 में 209 विद्यार्थियों के बैच में 36 छात्राओं ने प्रवेश पाया था। जबकि वर्ष 2018 में 194 विद्यार्थियों के बैच में प्रवेश पाने वाली छात्राओं की संख्या 29 थी।
बेहतर माहौल, कई स्कॉलरशिप दे रहा संस्थान
बीते कुछ सालों से संस्थान में लगातार छात्राओं की संख्या बढ़ रही है। इसकी वजह है कि संस्थान छात्राओं को विकास के बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है। कोर्स भी इनोवेटिव है। यहां छात्राओं को बेहतर मित्रवत माहौल दिया जाता है। अच्छी चिकित्सा, होस्टल सुविधा व सुरक्षा दी जा रही है। इसके अलावा छात्राओं को कई स्कॉलरशिप भी दी जा रही हैं।
-प्रो.दिलीप श्रीनिवास सुंदरम, एसोसिएट डीन, यूजी, आईआईटी गांधीनगर
विकास के बहुविध अवसर से आकर्षित
आईआईटी गांधीनगर से बीटेक करने का निर्णय किया क्योंकि यह वैश्विक स्तर का संस्थान है। यहां विकास के बहुविध अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। फिलहाल फाउंडेशन प्रोग्राम चल रहा है जो भी काफी इनोवेटिव है। इस प्रोग्राम की कई कक्षाओं में कई बेहतर चीजें सीखने का मौका मिला।
-त्रुषिका परमार, छात्रा, बीटेक 2021-25 बैच
आईआईटी गांधीनगर में यूं बढ़ रहीं छात्राएं
वर्ष छात्राओं का प्रतिशत बैच में कुल विद्यार्थी
2018 15 194
2019 17 209
2020 19 242
2021 21 249
जेईई एडवांस में सफलता की दर
वर्ष परीक्षा में शामिल उत्तीर्ण छात्राएं
2018 33811 4179
2019 33249 5356
2020 32851 6707
2021 32285 6452
Published on:
07 Dec 2021 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
