12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय महासागर खोज कार्यक्रम का हिस्सा बने आईआईटी गांधीनगर के प्रो.खन्ना

IIT-gandhinagar, international, ocean, study, gandhinagar news: 31 सदस्यीय टीम समुद्र स्तर में परिवर्तन का कर रही है अध्ययन

less than 1 minute read
Google source verification
अंतरराष्ट्रीय महासागर खोज कार्यक्रम का हिस्सा बने आईआईटी गांधीनगर के प्रो.खन्ना

अंतरराष्ट्रीय महासागर खोज कार्यक्रम का हिस्सा बने आईआईटी गांधीनगर के प्रो.खन्ना

गांधीनगर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गांधीनगर (आईआईटी-गांधीनगर) के पृथ्वी विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर पंकज खन्ना को अंतरराष्ट्रीय महासागर खोज कार्यक्रम (आईओडीपी) के लिए चुना गया है। 29 अगस्त से 1 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत से चयनित होने वाले वे इकलौते प्राध्यापक हैं। वे दुनियाभर के अग्रणी अनुसंधान वैज्ञानिकों की 31 सदस्यीय टीम का हिस्सा बने हैं, जो ग्रह के बारे में अधिक जानने के लिए हवाई द्वीप के आसपास जीवाश्म मूंगे की चट्टानों की एक श्रृंखला की ड्रिलिंग और अध्ययन कर वैश्विक समुद्र-स्तर के परिवर्तन और वैश्विक जलवायु परिवर्तन के बीच के संबंधों की जांच कर रहा है।

प्रोफेसर खन्ना ने कहा कि ड्रिलिंग से एकत्र की गई चट्टानें जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने वाले तंत्र पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती हैं। मैं हवाई द्वीप में डूबी चट्टानों में क्या छिपा है उसे जानने के लिए उत्सूक हूं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पिछले पांच लाख वर्षों में समुद्र के स्तर में उतार-चढ़ाव की सीमा को मापना, यह जांच करना कि समय के साथ समुद्र का स्तर और जलवायु क्यों बदलती है। इसके अलावा यह जांच करना कि मूंगा चट्टानें अचानक समुद्र स्तर और जलवायु परिवर्तन पर कैसे प्रतिक्रिया करती हैं।