अहमदाबाद

संखेड़ा में स्वामीनारायण-पंचेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण

छोटा उदेपुर जिले के संखेड़ा में निर्मित

less than 1 minute read
संखेड़ा में स्वामीनारायण-पंचेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण

अहमदाबाद. खेड़ा जिले में वड़ताल स्थित स्वामीनारायण संस्थान की ओर से छोटा उदेपुर जिले के संखेड़ा में निर्मित स्वामीनारायण मंदिर-पंचेश्वर महादेव के नूतन मंदिर का लोकार्पण हाल किया गया।
संखेड़ा में ओरसंग व उच्छ नदी के किनारे पांडवकालीन पौराणिक पंचेश्वर महादेव मंदिर के स्थान पर कलात्मक नूतन मंदिर का निर्माण करवाया गया है। वेदोक्त विधि से संस्थान के आचार्य राकेशप्रसाद, देवभूमि द्वारका जिले में स्थित द्वारका शारदापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के अलावा महानिर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर विशोखानंद भारती ने लोकार्पण किया।
वड़ताल स्थित स्वामीनारायण मंदिर के 200 वर्ष के अवसर पर संखेड़ा में नूतन मंदिर परिसर में स्वामीनारायण भगवान का चिंतामणि सामैया भी आयोजित किया गया। संस्थान के प्रमुख और अखिल भारतीय संत समिति की गुजरात इकाई के अध्यक्ष नौतम स्वामी की प्रेरणा से मंदिरों का लोकार्पण व सामैया का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पोथी यात्रा कज बाद सद्गुरु नित्यस्वरूप स्वामी ने भक्तचिंतामणि कथा सुनाई। भक्तचिंतामणि यज्ञ, पंचेश्वर महादेव का अतिरुद्र महायज्ञ, मारुति यज्ञ, गादीपट्टाभिषेक, भक्तचिंतामणि ग्रंथ की रजततुला, स्वामीनारायण महामंत्र की अखंड धुन आदि कार्यक्रम भी किए गए।

200 गांवों में लोगों को दिलाई व्यसनमुक्त रहने की शपथ

इस अवसर पर नौतमस्वामी व संतमंडल ने संखेड़ा, नसवाड़ी, तिलकवाड़ा, जेतपुर पावी, बोडेली, डभोई के 200 गांवों के झोपड़ों में रहने वाले सैकड़ों लोगों को व्यसनमुक्त रहने की शपथ दिलाई। इन लोगों को सनातन धर्म और स्वामीनारायण सत्संग के मूल्य समझाए।

कौशल्यवर्धन प्रशिक्षण, नियमित सत्संग सभा

मंदिर की ओर से बच्चों, युवाओं व महिलाओं के लिए कौशल्यवर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। नियमित सत्संग व आदिवासी समुदाय के लोगों के सामाजिक-आध्यात्मिक उत्कर्ष के कार्य भी किए जाएंगे।

Published on:
11 Dec 2022 11:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर