
Income tax raid: अहमदाबाद में आयकर का छापा 150 से अधिक अधिकारी जांच में शामिल
Income tax raid: दिवाली करीब आने के साथ ही आयकर विभाग ने अहमदाबाद में फिर बड़ी कार्रवाई की है। शहर के विभिन्न इलाकों में दो से तीन बिल्डर ग्रुपों पर आज सुबह से ही आयकर विभाग ने छापेमारी की हुई है। सभी बिल्डरों और दलालों के कार्यालय-स्थल और साइटों पर तलाशी अभियान जारी है। तलाशी अभियान में 150 से अधिक आयकर अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए हैं। आयकर विभाग के सर्च ऑपरेशन के बाद बड़े तथ्य सामने आने की संभावना है।
150 से ज्यादा अधिकारियों ने शुरू की जांच
अहमदाबाद के मशहूर अविरत ग्रुप समेत 4 ग्रुप पर आईटी विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। बिल्डर ग्रुप से जुड़े अहमदाबाद के दो टॉप ब्रोकर भी आयकर विभाग के रडार पर हैं। दफ्तरों और घरों में इन सभी की जांच की जा रही है। साइंस सिटी रोड समेत कई इलाकों में बिल्डिंग प्रोजेक्ट करने वाले बिल्डर त्रिकम पटेल और अनिल पटेल समेत दो दर्जन ठिकानों पर जांच की गई है।
देर शाम तक चल सकती है कार्यवाही
आयकर विभाग की टीमों द्वारा हाईकोर्ट के पास स्थित कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में जांच की जा रही है। आयकर विभाग की कार्यवाही देर शाम तक चल सकती है। साइंस सिटी रोड समेत कई प्रोजेक्ट वाले बिल्डरों पर छापेमारी की गई है। त्रिकम पटेल, अनिल पटेल बिल्डर्स के ठिकानों समेत करीब 24 ठिकानों पर आईटी विभाग की टीमें पहुंची हैं। आईटी विभाग अहमदाबाद के मशहूर अविरत ग्रुप समेत 4 ग्रुप पर कार्रवाई कर रहा है। वहीं अविरत ग्रुप के कनु पटेल, संदीप पटेल और बलदेव पटेल की भी जांच की जारी है।
आयकर विभाग को इन सभी बिल्डरों के पास वहां बेनामी संपत्ति होने का इनपुट मिला था, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले आयकर विभाग ने अहमदाबाद में दो केमिकल कंपनियों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया था। ब्लीच केम और धारा केमिकल कंपनी पर आयकर विभाग ने 5 दिनों तक मुकदमा चलाया। जांच में 200 करोड़ रुपये का बेहिसाब लेनदेन पाया गया।
Published on:
03 Nov 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
