
File photo
गुजरात सरकार ने मंगलवार को महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सरकारी अस्पतालों में विजिटिंग चिकित्सकों के मानदेय में वृद्धि की है। इसके तहत मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में प्रति तीन घंटे सेवा देने पर 8500 रुपए तथा जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में सेवा देने वाले निजी विजिटिंग चिकित्सकों को 4200 रुपए मानद वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया है।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि सीएम सेतु योजना के तहत मानद वेतन में वृद्धि की गई है। इसके तहत राज्य के जिला अस्पतालों, उपजिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवारत विजिटिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को अब प्रति तीन घंटे के 4200 रुपए मानदेय दिया जाएगा। अब तक शिशु रोग विशेषज्ञों और सामान्य चिकित्सकों को 3 हजार रुपए प्रतिदिन तथा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों को 2 हजार रुपए प्रतिदिन मानदेय दिया जाता था। उन्होंने बताया कि राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जीएमईआरएस संचालित मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में कार्यरत विजिटिंग नॉन सर्जिकल सुपर स्पेशलिस्ट को तीन घंटे की सेवा के लिए 8500 रुपए तथा सर्जिकल सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक को 2700 रुपए दिए जाते थे। इस वेतन में सुधार कर अब दोनों ही तरह के विशेषज्ञों को 8500 रुपए मानदेय दिया जाएगा।
Published on:
24 Jun 2025 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
