1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: देश की पहली प्राकृतिक कृषि एवं जैविक कृषि यूनिवर्सिटी नई कृषि क्रांति का प्रेरणा केन्द्र बनेगी

India first natural farming, organic farming, university in Gujarat

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: देश की पहली प्राकृतिक कृषि एवं जैविक कृषि यूनिवर्सिटी नई कृषि क्रांति का प्रेरणा केन्द्र बनेगी

Gujarat: देश की पहली प्राकृतिक कृषि एवं जैविक कृषि यूनिवर्सिटी नई कृषि क्रांति का प्रेरणा केन्द्र बनेगी

India first natural farming and organic farming university in Gujarat

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने देश की प्रथम प्राकृतिक कृषि यूनिवर्सिटी के नवीनतम भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुजरात की पावन धरा पर स्थापित देश की प्रथम प्राकृतिक एवं जैविक यूनिवर्सिटी नई कृषि क्रांंति का प्रेरणा केन्द्र बनेगी।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि को हर खेत में पहुंचाने के संकल्प को साकार करने में यह यूनिवर्सिटी मील का पत्थर साबित होगी। यह यूनिवर्सिटी मात्र देश ही नहीं वरन समग्र विश्व के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी, फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और संस्कृत यूनिवर्सिटी जैसी विभिन्न सेक्टोरियल यूनिवर्सिटी की स्थापना कर विकास को नई दिशा दी है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने गुजरात में प्राकृतिक कृषि के लिए ऑर्गेनिक यूनिवर्सिटी की स्थापना को साकार किया था। इस यूनिवर्सिटी के साथ अब राज्य सरकार ने प्राकृतिक कृषि को जोडक़र गुजरात में देश की सर्वप्रथम प्राकृतिक कृषि एवं जैविक कृषि यूनवर्सिटी की स्थापना की है। इससे सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि देशभर में प्राकृतिक कृषि को नई ऊर्जा और गति मिलेगी।
इससे प्राकृतिक कृषि क्षेत्र में शिक्षा, शोध और विस्तार का परिणामलक्ष्यी कार्य हो सकेगाा। साथ ही देशभर के किसानों को मार्गदर्शन उपलब्ध होगा।
राज्यपाल ने कहा कि आजादी के बाद पंतनगर कृषि यूनिवर्सिटी से हरित क्रांति का प्रारम्भ हुआ था। इसी प्रकार गुजरात की पावन धरा पर प्राकृतिक कृषि की नई क्रांति का श्रीगणेश होने जा रहा है।

यह प्राकृतिक एवं जैविक विश्वविद्यालय लगभग 145 करोड़ के खर्च से निर्मित होगा। इसमें यूनिवर्सिटी भवन, स्टाफ क्वार्टर, गेस्ट हाउस, हॉस्टल, पीजी इंस्टीट्यूट तथा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जैसे छह विभिन्न आधुनिक भवन बनंगे। जिसका देश- विदेश के किसान प्रशिक्षण के लिए लाभ ले सकेंगे।