21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad news: गुजरात में  खुलेंगे महिला डाकघर

महिला कर्मचारियों की ओर से संचालित किया जाएगा डाकघर

less than 1 minute read
Google source verification
india post

Ahmedabad news: गुजरात में  खुलेंगे महिला डाकघर

अहमदाबाद. भारतीय डाकघर की ओर से 16 अगस्त को वडोदरा, अहमदाबाद और राजकोट में महिला डाकघर प्रारंभ किए जाएंगे। यह डाकघर महिला कर्मचारियों की ओर से संचालित किया जाएगा। इस डाकघर में महिला ग्राहकों को कतार में नहीं खड़े रहना पड़ेगा।
मुख्य महा डाकपाल के मुताबिक महिला ग्राहकों पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर समाज को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए महिला डाकघर खोले जा रहे हैं। इन शहरों के अलावा अन्य शहरों में महिला डाकघर प्रारंभ किए जाएंगे।

एसटी त्योहारों पर दौड़ाएगी बसों के 1100 अतिरिक्त फेरे
अहमदाबाद. गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की ओर से रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों पर बसों के 1100 अतिरिक्त फेरे चलाए जाएंगे। एसटी निगम के महाप्रबंधक निखिल बरवे के अनुसार बड़े शहरों में एसटी डिपो पर 24 घंटे बुकिंग खिड़की खुली रेगी। वहीं कस्बों में 16 घंटे तक बुकिंग खिड़कियां खुली रहेंगी ताकि यात्री खिड़कियों से टिकटें बुक करा सकेंगे। एसटी निगम ने सभी डिवीजन और डिपो को त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ और मांग को देखते हुए बसों के अतिरिक्त फेरे चलाने के आदेश दिए गए हैं। पिछले वर्ष जन्माष्टमी पर एसटी निगम ने बसों के एक हजार अतिरिक्त फेरे चलाए थे।