
अहमदाबाद. श्री अग्रवाल विकास महासभा (एसएवीएम) गुजरात महिला शाखा और इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स (आईईटीई) अहमदाबाद की ओर से सेमिनार आयोजित किया गया। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत सोशल मीडिया, साइबर सुरक्षा और मोबाइल टेक्नोलॉजी पर सूचनात्मक और जागरूकता कार्यक्रम में गुजरात के विभिन्न शहरों से 42 लोग उपस्थित रहे। करीब 200 महिलाओं ने एसएवीएम के यूट्यूब चैनल पर और 80 लोगों ने फेसबुक पर जीवंत प्रसारण देखा।
विशेषज्ञ वक्ता कनेक्ट वूमेन की संस्थापक नायका अग्रवाल ने विभिन्न सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दी। साथ ही इनका व्यापार, संस्थागत गतिविधि को अधिकतर लोगों तक फैलाने, घर बैठे आत्मनिर्भर बनने, सुरक्षित व सावधानीपूर्वक उपयोग के तरीके, दुनिया की ट्रोलिंग या बदनामी के डर को पीछे छोड़ आत्मविश्वास से आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने वॉट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑनलाइन भुगतान पर ओटीपी के सावधानी से उपयोग के बारे में भी मौखिक और प्रैक्टिकल जानकारी दी।
एसएवीएम के अध्यक्ष दिनेश गर्ग, संरक्षक गिरीश जिंदल, मंजू जिंदल, अंकित अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सपना चिरानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। एसएवीएम के महामंत्री संजीव अग्रवाल ने बताया कि महासभा की गुजरात इकाई ने समाज सशक्तिकरण की मुहिम चलाई है। इसके तहत महिला शाखा युवा शाखा में सशक्तिकरण टीम का गठन किया है। प्रीति अग्रवाल ने विशेषज्ञ वक्ता को तुलसी का पौधा भेंट किया।
Published on:
24 Jun 2025 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
