17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INS Valsura: नौसेना के फ्लैग ऑफिसर का आईएनएन वालुसरा का दौरा

INS Valsura, Indian Navy, Jamnagar, Gujarat,

2 min read
Google source verification
INS Valsura: नौसेना के फ्लैग ऑफिसर का आईएनएन वालुसरा का दौरा

INS Valsura: नौसेना के फ्लैग ऑफिसर का आईएनएन वालुसरा का दौरा

अहमदाबाद. दक्षिण नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमान-इन-चीफ वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला एवं नौसेना पत्नी कल्याण संघ (दक्षिण क्षेत्र) की अध्यक्ष सपना चावला ने भारतीय नौसेना के प्रमुख विद्युतीय प्रशिक्षण संस्थान भारतीय नौसेना पोत (आईएनएस) वालसुरा का दौरा किया।

बुधवार को पुष्पांजलि समारोह के बाद एडमिरल के समक्ष 50 जवानों का एक गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। अपने दो दिनों के दौरे के बीच फ्लैग ऑफिसर कमान-इन-चीफ (दक्षिण) ने यहा ंपर विभिन्न आधारसंरचनात्मक परियोजनाओं तथा प्रशिक्षण सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की। प्रशिक्षणार्थियों को दिए जा रहे व्यावहारिक व क्रियाशील प्रशिक्षण तथा कौशल स्तर की प्रभाव का निरीक्षण करते हुए एडमिरल ने विद्युतीय, आयुध एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकसित की गई प्रशिक्षण सुविधाओं की सराहना की।

फ्लैग अफसर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, विस्तृत डाटा एवं विश्लेषण विज्ञान के आधुनिकतम क्षेत्रों में संस्थान की ओर से उठाए गए विभिन्न कदमों की भी सराहना की । विभिन्न आधार संरचनात्मक परियोजनाओं के अपने निरीक्षण के दौरान फ्लैग अफसर कमान-इन-चीफ (दक्षिण) ने 36-अविवाहित डी एस सी जवानों के लिए निर्मित आवास -चाँद ब्लॉक- का उद्घाटन किया। इसका नाम मृत्योपरांत कीर्ति चक्र विजेता सिपाही जगदीश चाँद के सम्मान में रखा गया है।

इसके अलावा 8 अविवाहित अधिकारियों के आवासों का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नौसेना पत्नी कल्याण संघ (दक्षिण क्षेत्र) की अध्यक्ष सपना चावला ने वालसुरा की महिलाओं की ओर से आयोजित मिलन कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं सामुदायिक जीवन-यापन के बारे में अपने विचार साझा किए। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने आज के चुनौती भरे समय में महिलाओं के बीच एकजुटता की भावनाओं को विकास के लिए उनकी सराहना की। साथ ही उन्हें अपने रूझान के क्षेत्रों में ज्ञान तथा कुशलता को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने संस्थान में जीवन स्तर को बेहतर बनानेवाले कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें ‘द्वारिका’ नामक तीन मंजिला व्यावसायिक केंद्र, नया समुद्री परिसर, नया सौंदर्य तथा नौसेना केजी में एक श्रव्य दृश्य कक्ष शामिल हैं ।