
वडोदरा. एमएस यूनिवर्सिटी में गर्ल्स हॉस्टल के भोजन में कीट निकलने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मेस के भोजन से फूड पॉइजनिंग होने की शिकायतें भी की हैं। भोजन से निकलते हुए एक कीट की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। चार हॉस्टल का भोजन एक ही हॉल में तैयार किया जाता है, एक ही व्यक्ति को इसका ठेका दिया गया है। मेस में तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
वहीं, एमएस यूनिवर्सिटी के सरदार पटेल (एसपी) हॉल में भोजन पर कीट चलते देखा गया। हॉस्टल की मेस में भोजन में कीट चलते पाए गए तथा सब्जियां भी फफूंदयुक्त अवस्था में पाई गईं। एसपी हॉल के पीछे की गंदगी की स्थिति भी भयावह थी।
एसपी हॉल में मिठाई में कीट चढ़ते देखा गया और आलू, गाजर, भाजी सहित सब्जियां फफूंद की अवस्था में पाई गई। मेस के कर्मचारी से पूछने पर वह स्पष्ट उत्तर देने में हिचकिचा रहा था और उसने अपना नाम भी नहीं बताया। इस कारण छात्रों के स्वास्थ्य के साथ समझौता करने की आशंका जताई जा रही है।
एमएस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रों को होने वाली समस्याओं तथा भोजन में बार-बार कीट निकलने के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष अमर वाघेला के मुताबिक, एमएस यूनिवर्सिटी के हेड ऑफिस के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल के विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
Published on:
28 Jan 2025 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
