7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Transfers: निपुणा तोरवणे गुजरात में गृह विभाग की नई सचिव होंगी, कई रेंज आई जी के तबादले

IPS transfers, Nipuna Torwane, new Home secretary, Gujarat

less than 1 minute read
Google source verification
IPS Transfers: निपुणा तोरवणे गुजरात में गृह विभाग की नई सचिव होंगी, कई रेंज आई जी के तबादले

IPS Transfers: निपुणा तोरवणे गुजरात में गृह विभाग की नई सचिव होंगी, कई रेंज आई जी के तबादले

अहमदाबाद. गुजरात सरकार ने शनिवार देर रात आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले व पदोन्नति के आदेश जारी किए।

अहमदाबाद शहर की सेक्टर -2 की संयुक्त पुलिस आयुक्त निपुणा तोरवणे गृह विभाग की नई सचिव होंगी। इस पद पर अब तक रहेर ब्रजेश कुमार झा आईजीपी प्रशासन होंगे। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे डॉ प्रफुल्ला कुमार रौशन को राजकोट आम्र्ड यूनिट का पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नियुक्त किया गया है।

अहमदाबाद के सेक्टर-1 के संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित विश्वकर्मा तोमर की जगह क्राइम ब्रांच में नए विशेष पुलिस आयुक्त होंगे। उनके पास एडीजीपी (एटीएस और कोस्टल सिक्यूरिटी) का भी प्रभार रहेगा।
वडोदरा के संयुक्त पुलिस आयुक्त (टै्रफिक व क्राइम) के जी भाटी अहमदाबाद रेंज के आईजी होंगे। राजकोट आम्र्ड यूनिट के आईजी अजय कुमार चौधरी को अहमदाबाद शहर का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनके पास संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) का अतिरिक्त प्रभार भी होगा।
भुज बॉर्डर रेेंज आई जी एस जी त्रिवेदी सीआईडी क्राइम के आईजी होंगे। त्रिवेदी की जगह अहमदाबाद ट्रैफिक के संयुक्त पुलिस आयुक्त जे आर मोथलिया को नियुक्त किया गया है। वडोदरा रेंज के आई जी अभय चुडास्मा को गांधीनगर रेंज आईजी नियुक्त किया गया है। वहीं एच जी पटेल वडोदरा रेंज के नए आईजी होंगे। गांधीनगर रेंज आई एम ए चावड़ा मोथलिया की पद पर नियुक्त किए गए हैं।
कुछ जिलों के एसपी को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। साथ ही 13 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। वहीं कई जिलों के एसपी का भी तबादला किया गया है।