
IPS Transfers: संजय श्रीवास्तव अहमदाबाद, अजय तोमर सूरत, ब्रह्मभट्ट वडोदरा के नए पुलिस आयुक्त
अहमदाबाद. 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय श्रीवास्तव अहमदाबाद शहर के नए पुलिस आयुक्त होंगे। वहीं अजय तोमर सूरत शहर के नए पुलिस आयुक्त होंगे। राज्य सरकार ने शनिवार देर रात आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले व पदोन्नति के आदेश जारी किए।
श्रीवास्तव अब तक सीआईडी क्राइम व रेलवे के डीजीपी के पद पर थे। 1985 बैच के आईपीएस आशिष भाटिया के राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर नियुक्ति के बाद यह पद खाली था।
वहीं 1985 बैच के आईपीएस और सिविल डिफेन्स व होम गार्ड के कमांडेंट जनरल टी एस बिश्ट को श्रीवास्तव की जगह नियुक्त किया गया है।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में विशेष पुलिस आयुक्त तोमर अब सूरत के पुलिस आयुक्त होंगे। अब तक सूरत पुलिस आयुक्त रहे एस आर ब्रह्मभट्ट को वडोदरा का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
इस पद पर अब तक रहे 1997 बैच के आईपीएस अनुपम सिंह गहलोत को एडीजीपी इंटेलिजेंस-गांधीनगर में नियुक्त किया गया है। उनके पास गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. का कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
सीआईडी क्राइम के एडीजीपी डॉ शमशेर अब तकनीकी सेवाओं व स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) होंगे। श्रीवास्तव के पास इस पद का अतिरिक्त प्रभार था। अहमदाबाद की विशेष पुलिस आयुक्त (प्रशासन) डॉ नीरजा गोटरू राव को सिविल डिफेन्स व होम गार्ड के कमांडेंट जनरल का पद दिया गया है। राव के पास एडीजीपी (राज्य निगरानी सेल) का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
Published on:
02 Aug 2020 01:19 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
