
द्वारका में भगवान द्वारकाधीश का जगत मंदिर। (फाइल फोटो)
जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में द्वारका स्थित तीर्थ यात्राधाम द्वारका में भगवान द्वारकाधीश का जगत मंदिर आगामी 8 जून से खुलेगा।
जिला कलक्टर डॉ. नरेन्द्र मीना के अनुसार केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार गुजरात सरकार की ओर से अनलॉक -1 की घोषणा की गई है। इसके अनुसार धार्मिक स्थलों को नियमों के साथ खोलने का निर्णय किया गया है। इसके तहत ही जिले में 19 मार्च से बंद किए गए द्वारका स्थित भगवान द्वारकाधीश का जगत मंदिर, ज्योतिर्लिंग नागेश्वर महादेव मंदिर के अलावा हरसिद्धि माता मंदिर आगामी 8 जून से खोले जाएंगे।
उन्होंने द्वारका के प्रांत अधिकारी निहार भेटारिया, तहसीलदार व मंदिरों के पुजारियों के साथ चर्चा की। द्वारका में पांव से उपयोग की जाने वाली सात सेनेटाइज मशीनें व सेनेटाइजर रखवाया जाएगा। चार-पांच फीट की दूरी पर गोले बनवाए जा रहे हैं। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने व मास्क पहनने वालों को मंदिरों में प्रवेश दिया जाएगा।
द्वारका में गोमती घाट क्षेत्र, सुदामा सेतु आदि स्थानों पर भीड़ नहीं हो, इस प्रकार व्यवस्था की जाएगी। जिले में खंभालिया का जलाराम मंदिर, खामनाथ मंदिर, रामनाथ मंदिर आदि मंदिर भी नियमानुसार 8 जून को खुलेंगे। डॉ. मीना के अनुसार मंदिरों, धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए आगामी 1-2 दिनों में सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी की जाएगी, उसके अनुसार व पूर्व में जारी किए गए नियमों-नियंत्रणों के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे।
Published on:
03 Jun 2020 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
