25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: Ahmedabad में जैन समाज ने निकाली विशाल रैली, जानिए क्या है वजह

jain samaj maha rally in Ahmedabad -शेत्रुंजय महातीर्थ व सम्मेद शिखर तीर्थ की रक्षा की मांग

2 min read
Google source verification
Video: Ahmedabad में जैन समाज ने निकाली विशाल रैली, जानिए क्या है वजह

Video: Ahmedabad में जैन समाज ने निकाली विशाल रैली, जानिए क्या है वजह

Ahmedabad. जैन समाज की ओर से रविवार को अहमदाबाद में विशाल रैली निकाली गई। गुजरात के भावनगर जिले के पालीताणा में स्थित शेत्रुंजय महातीर्थ और झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल की रक्षा की समाज की ओर से मांग की गई।
शहर में समग्र जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ महासंघ की ओर से आहूत इस विशाल रैली में बड़ी संख्या में अहमदाबाद शहर के लोग हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर शामिल हुए। रैली सुबह करीब नौ बजे पालडी चार रास्ते से शुरू हुई। वहां से टाउन हॉल, आश्रम रोड, आयकर चार रास्ता, उस्मानपुरा, वाडज, गांधी आश्रम होते हुए कलक्टर कार्यालय पहुंची। वहां धर्मसभा में परिवर्तित हुई। इसमें जैन समाज के कई संत, साधू-साध्वियों ने भी हिस्सा लिया।
महासंघ के प्रवक्ता अभय शाह ने बताया कि विशाल रैली में शहर के जैन समाज के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक ने हिस्सा लिया।
महासंघ के तहत यह विशाल रैली जैन समाज के तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के पालीताणा में स्थित पगला को खंडित करने की घटना में लिप्त सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने, वहां जारी अवैध खनन की प्रवृत्ति व असामाजिक गतिविधियों को तत्काल बंद कर महातीर्थ भूमि की रक्षा की मांग को लेकर की गई।
इसके अलावा झारखंड जिले में स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल कि जहां जैन समाज के 24 में से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष पाया है। ऐसी तीर्थस्थली को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने से विवाद है। इस पर अपना विरोध जताने के लिए समाज के लोग शहर में इक_ा हुए थे।

प्रभावी कार्रवाई करे सरकार
विशाल सभा में परिवर्तित रैली को जैन समाज के कई संतों ने संबोधित किया। उन्होंने इन तीर्थस्थलों को जैन समाज के आस्था का केन्द्र बताया। उन्होंने मांग की कि इन दोनों ही तीर्थस्थलों की रक्षा के लिए सरकार प्रभावी कार्रवाई करे। इसके लिए 3 दिनों का समय दिया है। उसके बाद समाज अन्य कदम उठाएगा।

शुरुआत में पीएम की मां हीराबा को दी श्रद्धांजलि
रैली की शुरुआत में पीएम नरेन्द्र मोदी की माता हीराबा को श्रद्धांजलि दी गई। इसके लिए शहर के सभी जैन संघ के लोगों ने नवकार महामंत्र का स्मरण किया।