22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामनगर : मनपा का 1427 करोड़ का ड्राफ्ट बजट पेश

नया कर नहीं रिवरफ्रंट, दो नए फायर स्टेशन, दो सिविक सेंटर बनाने का प्रस्ताव

2 min read
Google source verification
जामनगर : मनपा का 1427 करोड़ का ड्राफ्ट बजट पेश

जामनगर : मनपा का 1427 करोड़ का ड्राफ्ट बजट पेश

जामनगर. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मनपा आयुक्त डी एन मोदी ने शुक्रवार को मनपा का 1427 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट स्थायी समिति में अध्यक्ष नीलेश कगथरा को पेश किया। बजट में कर दरों में कोई बढ़ोतरी प्रस्तावित नहीं की गई है।

बजट में 28.82 करोड़ रुपए की लागत से 700 एम.एम. व्यास की नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। वहीं जल वितरण के लिए नव विकसित क्षेत्रों में 23.84 करोड़ की लागत से पाइपलाइन बिछाई जाएगी।शहर में सड़क कार्यों के लिए 43.83 करोड़ और सी.सी. सड़क-पेवर ब्लॉक के लिए 32 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कालावड़ रोड और लालपुर रोड पर दो नए फायर स्टेशनों के लिए 6 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। खंभालिया रोड और लालपुर रोड पर 4 करोड़ रुपए की लागत से दो सिविक सेंटर बनाने का प्रस्ताव है। शहर के महत्वाकांक्षी रिवरफ्रंट विकास के लिए 600 करोड़ रुपए की परियोजना प्रति वर्ष वित्तीय आवंटन के अनुसार संचालित की जाएगी। बजट में शहर की जर्जर सुभाष सब्जी मंडी का आधुनिक विकास, जल वितरण प्रणाली के सुधार व विस्तार के लिए 67 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

वार्ड संख्या 5 में पायलट बंगले से पंचवटी तक सड़क के विकास के लिए गौरव पथ के रूप में 15.22 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है। सरकार की महिला बाल विकास योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 6.36 करोड़ की लागत से नंगरहार नदी तट परियोजना बनाई गई है।1500 व्यक्तियों की क्षमता वाले मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम के लिए शहर के मुख्य स्थान से एक स्थान तय किया गया है और 15 करोड़ रुपये की लागत की योजना बनाई गई है।

वर्तमान में क्रिकेट मैदान विकसित करने के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। खेल मैदान के लिए फुटबोर्ड की भी योजना बनाई गई है। 4.50 करोड़ रुपए की लागत से 15 मीटर लंबाई की मेटलिंग और डीपी रोड चौड़ी करने योजना बनाई गई है।