
Gujarat: जन्माष्टमी पर शामलाजी मंदिर भक्तों के लिए खुला रहेगा, शोभायात्रा नहीं, जन्म व आरती के समय नहीं मिलेगा प्रवेश
शामलाजी. जन्माष्टमी के अवसर पर अरवल्ली जिले का तीर्थस्थल शामलाजी मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा। मंदिर ट््रस्ट की ओर से इस उत्सव को सादगी पूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया है। कोरोना को देखते हुए जन्माष्टमी के दिन भक्तों को दर्शन के लिए सरकारी दिशानिर्देश का पूरी तरह से अमल करना होगा।
प्रत्येक भक्तों का थर्मल स्क्रीनिंग कर सेनेटाइज कर मास्क सहित सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
हालांकि हर वर्ष भगवान के जन्म के समय निकाली जाने वाली शोभायात्रा, मटकी फोड़ सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रद्द किया गया है। भगवान के जन्म के वक्त सिर्फ सेवकगण व मंदिर के पुजारी सिवाय अन्य किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी तरह आरती के दौरान के दौरान भी भक्तों के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। भगवान का प्रसाद व भंडारा भी बंद रखा गया है।
इस तरह जन्माष्टमी को सादगीपूर्ण मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। ट्रस्ट के चेयरमैन महेश उपाध्याय के साथ-साथ अन्य ट्रस्टियों-अनिल पटेल, रणवीर सिंह डाभी, जगदीश गांधी, हर्षद दोषी, मैनेजर कनू पटेल की संयुक्त टीम गठित की गई है।
उधर देवभूमि द्वारका जिला स्थित प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर जन्माष्टमी के अवसर पर बंद रखने की घोषणा की गई है।
Published on:
08 Aug 2020 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
