अहमदाबादPublished: Feb 07, 2023 05:03:29 pm
nagendra singh rathore
JEE Main 2023: Ahmedabad's 2 students gets 100 NTA Score -कौशल विजयवर्गीय और हर्षुल सुथार ने पाए 100 पर्सेन्टाइल, देश के 20 छात्रों में दर्ज कराया नाम, दोनों की आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की चाहत
Ahmedabad. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से 24 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान ली गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई मैन्स) के 2023 के पहले सत्र में 20 छात्रों ने 100 स्कोर पाया है। इन 20 छात्रों की सूची में अहमदाबाद के दो छात्र -कौशल विजयवर्गीय और हर्षुल सुथार ने भी 100 स्कोर पाकर अपना नाम दर्ज कराया है। दोनों ही छात्र आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं। एनटीए ने सोमवार देर रात जेईई मैन्स 2023 के पहले सत्र का परिणाम घोषित किया है। देशभर में 8.60 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 95.79 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी। 100 स्कोर पाने वालों में अन्य छात्रों में अभिनीत मजेटी, अमोघ जालान, अपूर्व समोटा, आशिक स्टेनी, बिक्कीना अभिनव चौधरी, दशांक प्रताप सिंह, ध्रुव जैन, द्यानेश सिंधे, दुग्गेनी वेंकट युगेश, गुलशन कुमार, गुछीकोंडा अभिराम, क्रिश गुप्ता, मयंक सोनी, एन के विश्वजीथ, निपुन गोयल, ऋषी कालरा, सोहम दास,वावीलाला चिडविलास रेड्डी शामिल हैं। टॉप 20 में कोई छात्रा शामिल नहीं है।