
Ahmedabad Railway Station : 1223 यात्रियों में से 28 मिले पॉजिटिव
अहमदाबाद. शहर के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अलग अलग ट्रेनों से आए यात्रियों में से 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से सबसे अधिक 18 यात्री राजधानी एक्सप्रेस के हैं। इनमें से 11 यात्रियों को साबरमती स्थित कोविड केयर सेंटर में ले जाय गया है जबकि 17 को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
कोरोना को नियंत्रण में करने के लिए पिछले कुछ दिनों से अहमदाबाद शहर के रेलवे स्टेशन पर आने वाले रेलयात्रियों की कोरोना की जांच की जा रही है। शनिवार को 1223 यात्रियों के टेस्ट किए गए। इनमें से राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से आए 580 यात्रियों की जांच में से 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन से आए 274 में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से आए 369 यात्रियों की जांच करने पर आठ मरीज पॉजिटिव आए हैं। इस तरह से 1223 मरीजों की जांच करने पर 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 11 यात्रियों को साबरमती स्थित कोविड केयर सेंटर में ले जाय गया है जबकि 17 को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
Published on:
27 Sept 2020 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
