26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांकरिया कार्निवल: धनुष की थीम पर प्रवेश द्वार व चंद्रयान-3 की प्रतिकृति रहेगी आकर्षक का केंद्र

अहमदाबाद महानगरपालिका (मनपा) की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार 25 दिसम्बर से कांकरिया कार्निवल आरंभ होगा। इस बार धनुष की थीम पर बनाया गया प्रवेश द्वार और चंद्रयान-3 की प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र रहेगी। 31 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्निवल में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
कांकरिया कार्निवल: धनुष की थीम पर प्रवेश द्वार व चंद्रयान-3 की प्रतिकृति रहेगी आकर्षक का केंद्र

कांकरिया कार्निवल: धनुष की थीम पर प्रवेश द्वार व चंद्रयान-3 की प्रतिकृति रहेगी आकर्षक का केंद्र

अहमदाबाद महानगरपालिका (मनपा) की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार 25 दिसम्बर से कांकरिया कार्निवल आरंभ होगा। इस बार धनुष की थीम पर बनाया गया प्रवेश द्वार और चंद्रयान-3 की प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र रहेगी। 31 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्निवल में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

महापौर प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिन पटेल तथा मनपा की स्थायी समिति के चेयरमैन देवांग दाणी समेत पदाधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को यह जानकारी दी गई। इन पदाधिकारियों के अनुसार कांकरिया कार्निवल के प्रथम दिन वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें गुजरात का हेरिटेज गरबा, राजस्थान का घूमर, पंजाब का भांगडा तथा असम एवं महाराष्ट्र के प्रख्यात नृत्य भी पेश किए जाएंगे। कांकरिया कार्निवल के समापन के मौके पर वाइब्रेंट कलर्स ऑफ इंडिया थीम पर देश के विविध भागों से आने वाले नृत्य कलाकारों के के माध्यम से विविधता में एकता के दर्शन कराए जाएंगे। इस दौरान लोक डायरा, बॉलिवुड फ्यूजन, दिव्यांग बच्चों की ओर से गीत प्रस्तुति, निजी स्कूलों के बच्चों की ओर से प्रस्तुति, देश भक्ति के गीत आदि की भी प्रस्तुति दी जाएगी। अलग-अलग दिन प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से गीत पेश किया जाएगा। मनोरंजन पूर्ण अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

कार्निवल में किड्स सिटी, टॉय ट्रेन, प्राणी संग्रहालय, बालवाटिका, बटरफ्लाय गार्डन, नगीना वाडी, हॉरर हाउस, गेमिंग जोन आदि का भी लुत्फ उठाया जा सकेगा।