अहमदाबाद

Gujarat News : केसर आम के भाव में तेजी, किसानों के चेहरों पर खुशी

तालाला यार्ड में पहले दिन 3740 बॉक्स की आवक एक बॉक्स में 10 किलो की अधिकतम कीमत 1450 रुपए मिली

2 min read
Apr 27, 2022
Gujarat News : केसर आम के भाव में तेजी, किसानों के चेहरों पर खुशी

राजकोट. गिर सोमनाथ जिले के तालाला क्षेत्र के विख्यात केसर आम के सीजन का बुधवार को मार्केटिंग यार्ड के अध्यक्ष संजय शिंगाला ने शुरुआत कराया। पहले दिन 10 किलो के 3740 बॉक्स की आवक दर्ज की गई।
इस अवसर पर सोमनाथ के विधायक विमल चुडास्मा समेत कई अन्य किसान अग्रणी मौजूद रहे। तालाला मार्केटिंग यार्ड के पहले दिन सबसे अच्छी गुणवत्ता के केसर आम के बॉक्स 1450 रुपए में बेचा गया। वहीं सबसे कम कीमत 770 रुपए प्राप्त ई। एक बॉक्स का औसत भाव 750 रुपए दर्ज किया गया।

इस साल मिल रहे अच्छे भाव: पिछले साल की तुलना में इस साल केसर आम के भाव में तेजी दर्ज की गई। भाव अधिक मिलने से केसर आम के किसानों के चेहरों पर खुशी दिखी। तालाला मार्केटिंग यार्ड में केसर आम के सीजन की शुरुआत के साथ ही शहर में जगह-जगह केसर आम के थोक व्यापारी, कमीशन एजेंट की आवाजाही से यार्ड में गहमागहमी शुरू हो गई है।

तालाला मार्केटिंग यार्ड में पहले ही दिन आम का अच्छा भाव मिलने से किसानों के चेहरे खिले रहे। सीजन के आरंभ में अलग-अलग चार व्यापारियों ने पहले बॉक्स की गौमाता के लाभार्थ बिक्री की। इसके अनुसार भोलेबाबा के समक्ष पहला बॉक्स 16 हजार, भाग्योदय में 11 हजार, किशन मैंगो में 9 हजार और रामदूत में 5555 में बिक्री हुई। इन चारों बॉक्स से प्राप्त रुपए गौमाता को अर्पित किए गए।

पिछले साल 750 में बिका एक बॉक्स
पिछले साल यार्ड में पहले दिन 5600 बॉक्सों में केसर आम आए थे। सबसे अच्छे आम के बॉक्स का भाव 750 रुपए था। सबसे कम कीमत 300 रुपए में बॉक्स बेचा गया। औसत भाव 450 रुपए दर्ज किया गया था।

विपरीत वातावरण के असर से पैदावार कम
तालाला के विपरीत वातावरण से केसर आम के पेड़ और फसल को व्यापक क्षति पहुंची थी। इस साल केसर आम की पैदावार कम मात्रा में होने से इसके भाव में तेजी रहने का अनुमान है। तालाला मार्केटिंग यार्ड में पिछले साल 5 मई से आम की नीलामी शुरू हुई थी, वहीं 35 दिन तक सीजन चला था। इस दौरान 10 किलो के 5.85 लाख बॉक्स की आवक हुई थी।

Published on:
27 Apr 2022 10:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर