अहमदाबाद. खादी और ग्रामोद्योग आयोग की ओर से अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी महोत्सव 2023 आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से 50 खादी संस्थाओं तथा 75 इकाइयों ने हिस्सा लिया है। गुरुवार आयोजित महोत्सव में बायर-सेलर मीट तथा खादी फैशन शो भी हुआ। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार, गुजरात सरकार के कुटिर उद्योग राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि कत्तिन, बुनकर, पीएमइजीपी युनिट धारक एवं कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।
खादी महोत्सव 2023 में परंपरागत चरखा, एनएमसी चरखा, सिल्क लूम, हनी बी बॉक्स, पोटर व्हील, लेदर फुटवियर एवं अगरबत्ती का लाइव डेमोस्ट्रेशन भी रखा गया है। एनआईडी, निफ्ट के साथ साथ कई नामी डिजाइनर भी उपस्थित रहे।निफ्ट विद्यार्थियों के खादी वस्त्र प्रदर्शित
गुरुवार को भव्य खादी धरोहर फैशन शो का भी आयोजन किया गया है, जिसमें नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान, गांधीनगर (निफ्ट) के सहयोग से केवल खादी वस्त्रों को प्रदर्शित किया गया। कलाकार एवं कवयित्री संगीता गुप्ता आदियोगी शिव वस्त्र कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। टेक्सटाइल कमिश्नर रूप राशि ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। निफ्ट के निदेशक समीर सूद ने कहा कि आदि योग शिव पर यह बहुत अच्छी अवधारणा है।