11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Khukri: अब ‘खुकरी’ बनेगा संग्रहालय, गणतंत्र दिवस पर आज दीव प्रशासन को सौंपा जाएगा

Khukri, Diu, Museum, Indian navy, INS Khukri

less than 1 minute read
Google source verification
Khukari: अब ‘खुकरी’ बनेगा संग्रहालय, गणतंत्र दिवस पर आज दीव प्रशासन को सौंपा जाएगा

Khukari: अब ‘खुकरी’ बनेगा संग्रहालय, गणतंत्र दिवस पर आज दीव प्रशासन को सौंपा जाएगा

अहमदाबाद. भारतीय नौ सेना के लिए 32 वर्ष तक सेवा देने वाले जहाज आईएनएस खुकरी अब संग्रहालय का रूप लेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को खुकरी मेमोरियल पर आयोजित समारोह में इसे दीव प्रशासन को सौंपा जाएगा। इस जहाज को पूरी तरह से संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स निर्मित इस जहाज को 23 अगस्त 1989 को मुंबई में तत्कालीन रक्षा मंत्री के सी पंत व कैप्टन महेन्द्र नाथ मुल्ला की पत्नी सुधा मुल्ला ने शामिल किया था। राष्ट्र के लिए 32 वर्षों तक बेहतरीन सेवा देने और नौसेना के सभी ऑपरेशन में हिस्सेदारी के बाद गत वर्ष 23 दिसम्बर को डी कमिशन किया गया। कहा जाता है कि जहाज कभी नहीं खत्म नहीं होता। आईएनएस खुकरी के नाम से यह नौसेना का दूसरा जहाज है। बल, साहस, जोश और दम, खुकरी नहीं किसी से कम इसका आदर्श वाक्य है। इसी नाम से पहला जहाज 1971 के भारत-पाक युद्ध में खो गया था। इस जहाज की याद में दीव में खुकरी मेमोरियलका निर्माण किया गया।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स निर्मित इस जहाज को 23 अगस्त 1989 को मुंबई में तत्कालीन रक्षा मंत्री के सी पंत व कैप्टन महेन्द्र नाथ मुल्ला की पत्नी सुधा मुल्ला ने शामिल किया था।

पोरबंदर नौ सेना क्षेत्र में 108 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया

अहमदाबाद. पोरबंदर स्थित आईएनएस सरदार पटेल पर 108 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया।। गुजरात नौ सेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल मनीष चड्ढा ने इसे प्रभारी नौ सेना अधिकारी (गुजरात) कमोडोर नितिन बिश्नोई, नौ सेना, कोस्ट गार्ड, जिला प्रशासन व स्कूली बच्चों की उपस्थिति में फहराया।