24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kishan Bharwad murder case: मौलाना कमर गनी की रिमाण्ड अवधि 9 दिन और बढ़ाई, एक अन्य आरोपी को जेल

kishan Bharwad Murder case, Maulana Qamar Gani, remand

less than 1 minute read
Google source verification
Kishan Bharwad murder case: मौलाना कमर गनी की रिमाण्ड अवधि 9 दिन और बढ़ाई, एक अन्य आरोपी को जेल

Kishan Bharwad murder case: मौलाना कमर गनी की रिमाण्ड अवधि 9 दिन और बढ़ाई, एक अन्य आरोपी को जेल

अहमदाबाद. जिले की धंधुका तहसील के गांव में किशन भरवाड़ की हत्या के मामले (Kishan Bharwad murder case) में गिरफ्तार दिल्ली के मौलाना कमर गनी उस्मानी की रिमाण्ड अवधि और नौ दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। पहले की रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर आरोपी उस्मानी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 16 फरवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।
उधर एक अन्य आरोपी व राजकोट निवासी अजीम समां को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने दोनों आरोपियों को गत 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के अगले दिन दोनों को धंधुका की स्थानीय अदालत में पेश किया गया था। अदालत से एटीएस ने दोनों आरोपियों के 14 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की थी। अदालत ने दोनों आरोपियों को 7 फरवरी तक रिमांड पर सौंपा था।

गिरफ्तार आरोपी मौलाना कमरगनी उस्मानी के पाकिस्तान के करांची से संचालित होने वाले एक संगठन दावत-ए-इस्लामी से जुड़े होने की बात सामने आई है। इस संगठन व इससे जुड़ी संस्थाओं के गुजरात में भी शिक्षा से जुड़े संस्थान हैं। गुजरात में मौलाना कमरगनी करीब छह महीने तक अलग-अलग जगहों पर घूमा भी होने की बात का भी पता चला है।

कई विवादास्पद पोस्ट हटाई
धंधुका में हुई हत्या की घटना के बाद राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे उसे देखते हुए सोशल मीडिया पर इस बीच की जा रही कई विवादास्पद पोस्ट को भी हटाया गया है। ताकि ऐसी पोस्ट के चलते माहौल ना बिगड़े। इतना ही नहीं राज्यभर में पुलिस गश्त भी बढ़ाया गया है।