13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग को लेकर राजकोट में क्षत्रिय समाज की महारैली

-भाजपा भी नहीं रद्द कर रही रूपाला की टिकट, क्षत्रिय समाज भी मांग पर अड़ा, अब रास्ता रोकने की भी शुरुआत

2 min read
Google source verification
रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग को लेकर राजकोट में क्षत्रिय समाज की महारैली

रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग को लेकर राजकोट में क्षत्रिय समाज की महारैली

केन्द्रीय मंत्री व राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी परषोत्तम रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग को लेकर शनिवार को राजकोट शहर में क्षत्रिय समाज की ओर से महारैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग केसरिया साफा बांधकर शामिल हुए। समाज की महिलाएं भी केसरिया साड़ी पहनकर बड़ी संख्या में इसका हिस्सा बनीं।

शनिवार दोपहर को क्षत्रिय समाज की महारैली बहुमंजिला भवन से निकली जो रेसकोर्स रिंगरोड होते हुए कलक्टर कार्यालय पहुंची।

रैली के दौरान रूपाला हाय-हाय के नारे लगाए गए। कलक्टर प्रभव जोशी को समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग की गई। रैली को मंजूरी देने के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

रविवार को धंधुका और गोधरा में भी क्षत्रिय समाज का महासम्मेलन आयोजित होगा। रैली के बाद पद्मिनी बा की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने अन्न का त्याग किया है। उधर गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर शनिवार दोपहर बाद कुछ महिलाएं पहुंची थीं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

राजकोट में 400 क्षत्रिय करेंगे उम्मीदवारी

महारैली सेे पहले क्षत्रिय समाज की 92 संस्थाओं की संकलन समिति और कोर कमेटी की राजकोट के गरासिया बोर्डिंग में बैठक हुई। समिति के प्रवक्ता करण सिंह चावड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि यह धर्मयुद्ध है। सभी समाजों को साथ में लेकर गुजरात के सभी जिला और तहसीलों में समाज के सम्मेलन होंगे। बैठक में निर्णय किया गया कि राजकोट सीट पर रूपाला के विरुद्ध क्षत्रिय समाज के 400 उम्मीदवार नामांकन पत्र भरेंगे।