
Video news: रूपाला बयान विवाद: धंधुका में क्षत्रिय समाज का महासम्मेलन
केन्द्रीय मंत्री व राजकोट लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला के बयान का विवाद थमने की जगह बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर क्षत्रिय समाज हर दिन कहीं न कहीं सम्मेलन और प्रदर्शन कर नई-नई रणनीति बना रहा है वहीं रविवार को भाजपा के क्षत्रिय नेताओं की भी गांधीनगर में मंत्री हर्ष संघवी के आवास पर फिर बैठक हुई। चार घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी ने क्षत्रिय समाज के रोष को शांत करने के लिए कदम उठाए जाने पर चर्चा की गई।
उधर जौहर करने की चेतावनी देने वाली क्षत्रिय समाज की पांच महिलाओं को पुलिस ने रविवार को भी नजरकैद में रखा, ताकि वे कोई अनिच्छनीय कदम न उठा सकें।
टिकट रद्द नहीं होने तक आंदोलन जारी रखेंगे: पद्मिनीबा
रविवार को धंधुका में आयोजित क्षत्रिय समाज के अस्मिता सम्मेलन में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा, क्षत्रिय समाज की 92 संस्थाओं की संकलन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। यहां पर उपस्थित करणी सेना की महिला मोर्चा की संयोजक पद्मिनीबा ने कहा कि यह तो सम्मेलन है। ऐसे सम्मेलन और इनमें संख्या लगातार बढ़ती जाएगी। हम रूपाला की टिकट रद्द नहीं होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। सम्मलेन में समाज के लोगों ने एक स्वर में रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग की है।
गांधीनगर, सुरेन्द्रनगर, खेड़ा, बनासकांठा में प्रदर्शन
रविवार को गांधीनगर के अंबोड गांव में क्षत्रिय समाज की ओर से रूपाला का पुतला फूंका गया, तो सुरेन्द्रनगर जिले की थान तहसील के मोरथरा में भाजपा नेताओं के कार्यक्रम में उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया। महिसागर जिले के लुणावाडा में क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग की गई। खेड़ा जिले के सागोल गांव में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। बनासकांठा की पालनपुर तहसील के फतेपुर गांव में भी रूपाला की टिकट रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गांव के लोगों ने कहा कि यदि टिकट रद्द नहीं की जाती है तो गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रचार करने नहीं दिया जाएगा।
...तो रूपाला के बयान को भाजपा का भी समर्थन: राणा
अहमदाबाद के गोता इलाके में राजपूत भवन में पहुंचे राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा ने कहा कि रूपाला का बयान अपवित्र है। यदि रूपाला की टिकट को भाजपा रद्द नहीं करती है, तो समाज को समझना चाहिए कि रूपाला के विवादित बयान को भाजपा का भी समर्थन है। ऐसे में समाज को सिर्फ राजकोट में रूपाला का ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा को वोट की चोट देकर सबक सिखाने की जरूरत है। रूपाला की माफी मांगने का स्टाइल भी सामाजिक नहीं है। उसमें भी एटीट्यूड झलकता है। लोकतंत्र में जनता ही महत्वपूर्ण है।
9 अप्रेल को कमलम के घेराव का आह्वान
रूपाला के बयान का विरोध करते हुए भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले क्षत्रिय करणी सेना परिवार के अध्यक्ष राज शेखावत ने 9 अप्रेल दोपहर दो बजे गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय कमलम का घेराव करने का आह्वान किया है। उन्होंने झंडा और डंडा लेकर कमलम पहुंचने की समाज के लोगों से अपील की है।
Published on:
07 Apr 2024 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
