30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vijaya dasmi: क्षत्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही शस्त्र  पूजा

Kshatriya samaj, weapon, Gujarat news, gandhinagar news; क्षत्रिय विकास परिषद- गुजरात

less than 1 minute read
Google source verification
Vijaya dasmi: क्षत्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही शस्त्र  पूजा

Vijaya dasmi: क्षत्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही शस्त्र  पूजा

अहमदाबाद. क्षत्रिय विकास परिषद-गुजरात की ओर से बुधवार को वस्त्राल स्थित एएमसी वस्राल ओपन पार्टी प्लॉट में विजया दशमी (दशहरा) पर शस्त्र पूजन और स्नेह मिलन समारोह हुआ।

समारोह की शुरुआत भगवान श्री रामजी की मंगल स्तुति के साथ की गई। बाद में क्षत्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श पूजा की। इससे पूर्व जिन क्षत्रिय बंधुओं के पास शस्त्र हैं उन्होंने उनका पंजीकरण कराया था ताकि भारतीय हथियार अधिनियम की अनुपालन हो सके।
परिषद के महासचिव धीरेन्द्रसिंह तोमर ने स्वागत भाषण किया। उन्होंने कहा कि दशहरा शौर्य, सत्य और भाईचारा के प्रतीक है। हर वर्ष समाज की ओर से श पूजन किया जाता है।

परिषद के अध्यक्ष शिवबहादुरसिंह ने परिषद की गतिविधियों और परिकल्पना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय परिषद के नए भवन का निर्माण भी काफी जोरशोर से चल रहा है। संभवत: अगले वर्ष तक यह भवन तैयार हो जाएगा। उन्होंने भवन निर्माण को गति देने के लिए दाताओं से सहयोग करने का अनुरोध किया। परिषद के उपाध्यक्ष सुशीलसिंह तोमर ने आभार जताया।

समारोह में परिषद के पदाधिकारी भगतसिंह सिकरवार, शैलेन्द्रसिंह, रविन्द्रसिंह भदौरिया, बिन्द्रासिंह चन्देल, रामूसिंह भदौरिया, भूपेन्द्रसिंह भदौरिया, आजादसिंह परिहार, रमेशसिंह और अरविंद सिंह राठौड़़ और वेद भदौरिया समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Story Loader