
21 से खुलेगा कुबेर भंडारी मंदिर
वडोदरा. वडोदरा जिले के डभोई तालुका के करनाली स्थित कुबेर दादा (भंडारी) मंदिर सोमवार खुलेगा, जहां श्रद्धालू सिर्फ दर्शन कर सकेंगे। धार्मिक विधि विधान, फल-फूल नहीं चढ़ा सकेंगे।
तीर्थ क्षेत्र प्रबंधक रजनीभाई पंड्या के अनुसार सिर्फ दर्शन के लिए सुबह 8 से 12 बजे और दोपहर एक बजे से पांच बजे तक ही मंदिर खुला रहेगा। वहीं अन्य सभी विधि, पूजा के लिए मनाई होगी। उन्होंने कहा कि दर्शनार्थियों को अपने जूते-चप्पल वाहन में ही रखकर सेनेटाइजर टनल से होकर दर्शन के लिए मंदिर में आना होगा। पांच फीट की सोशल डिस्टेसिंग रखनी होगी। इसके लिए सर्कल बनाया गया है। इस मंदिर में दर्शन के लिे वडोदरा और गुजरात के अन्य भागों, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से श्रद्धालू आते हैं। संक्रमण रहने और सावधानी पूर्वक दर्शन करने की जिम्मेदारी हर श्रद्धालू की होगी। उन्होंने मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से सहयोग देने की अपील की है।
उन्होंने कहा सरकारके नियमानुसार 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 65 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्गों के मंदिरमें आने पर रोक रहेगी। हैण्डवॉशिंग का उपयोग करना होगा। तीन माह तक धैर्य रखकर सहयोग देना होगा।
Published on:
21 Jun 2020 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
