केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
अहमदाबाद. केंद्रीय विद्यालय के अहमदाबाद संभाग का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का 99 फीसदी और 12वीं कक्षा का 90 प्रतिशत परिणाम रहा।
केंद्रीय विद्यालय के अहमदाबाद संभाग की सहायक आयुक्त विनीता शर्मा के अनुसार के 47 केंद्रीय विद्यालयों में 10वीं कक्षा का परिणाम करीब 99 फीसदी रहा। 47 में से 25 केवी का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। कुल 3294 में से 3231 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं का परिणाम ज्यादा अच्छा रहा। पिछले साल से 5 फीसदी अच्छा परिणाम रहा है।
अहमदाबाद संभाग के 40 केंद्रीय विद्यालयों में 12वीं कक्षा का परिणाम करीब 90 फीसदी रहा। कुल 2777 में से 2481 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। छात्राओं का परिणाम ज्यादा अच्छा रहा। ऑन लाइन परीक्षाओं के बाद पहली बार ऑफ लाइन परीक्षा के कारण पिछले साल के मुकाबले इस साल अहमदाबाद संभाग का परिणाम 4 फीसदी कम और देशभर का करीब 6 फीसदी कम रहा। केवी के 10वीं में सूरत और 12वीं में गांधीनगर स्थित सीआरपीएफ स्कूल के एक-एक छात्र अहमदाबाद संभाग में अव्वल रहे।
अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित केवी के प्राचार्य विवेक यादव के अनुसार स्कूल का का 12वीं कक्षा का परिणाम 92.2 फीसदी रहा। 177 में से 163 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। विज्ञान संकाय में विरेंद्र रांकावत ने 95.2 फीसदी, मानविकी संकाय में जैन रिधम राकेश ने 94.8 फीसदी व वाणिज्य संकाय में अरिंदम भारद्वाज ने 90.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। 10वीं कक्षा में 193 में से 185 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। शेष 8 पूरक रहे हैं। श्रीधर शैलेषकुमार जोशी ने 96.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। छात्राओं का परिणाम ज्यादा अच्छा रहा।
...........