12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ahmedabad News: एल.डी.इंजीनियरिंग के प्राचार्य वडोदरिया का तबादला

L D Engineering college, Principal, Transfer, CTE, Gujarat, Education, VGEC, incharge, Bhavnagar GEC विश्वकर्मा कॉलेज की प्राचार्य को अतिरिक्त प्रभार  

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad News: एल.डी.इंजीनियरिंग के प्राचार्य वडोदरिया का तबादला

Ahmedabad News: एल.डी.इंजीनियरिंग के प्राचार्य वडोदरिया का तबादला

अहमदाबाद. शहर के एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जी.पी.वडोदरिया का तबादला कर दिया गया है। उन्हें भावनगर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है। विश्वकर्मा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ.राजुल गज्जर को एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रो.वडोदरिया के विरुद्ध के विरुद्ध एक तकनीकी शिक्षा आयुक्त कार्यालय की ओर से एक जांच चल रही है। जिसमें उन पर एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ली गई अहमदाबाद महानगर पालिका की भर्ती परीक्षा के दौरान कॉलेज परिसर में हाजिर रहने का आरोप है। उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस भर्ती परीक्षा में वडोदरिया की पुत्री उत्तीर्ण हुई है।
इन आरोपों को लेकर बीते महीने ही तकनीकी शिक्षा आयुक्त कार्यालय की टीम ने एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज में दबिश देकर जांच की थी। वडोदरिया का तबादले को भी इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
इन आरोपों को लेकर बीते महीने ही तकनीकी शिक्षा आयुक्त कार्यालय की टीम ने एल.डी.इंजीनियरिंग कॉलेज में दबिश देकर जांच की थी। वडोदरिया का तबादले को भी इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।