
वैकुंठ रथ सेवा
राजेश भटनागर
वडोदरा. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली मौतों के बाद महानगर पालिका व विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से शव वाहिनियों का संचालन किया जा रहा है। अब शहर में पहली बार वैकुंठ रथ सेवा की शुरुआत शुक्रवार को की गई है।
शहर के निवासी विरेन रामी के अनुसार वे कुछ महीनों पहले पंचमहाल जिले के हालोल निवासी एक रिश्तेदार की मौत के बाद अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने गए थे। वहां वैकुंठ रथ देखकर उनको भी ऐसा रथ बनवाने की प्रेरणा मिली।
इसके बाद उन्होंने पताकर जूनागढ़ में पुनीतभाई विट्ठलभाई से करीब एक महीने में यह रथ बनवाया। डिजाइन भी उन्होंने ही तैयार की है। इस रथ पर चालक के केबिन के ऊपर भगवान शिव की मूर्ति लगवाकर इस रथ को मंदिर का आकार दिया गया है। मिनी ट्रक पर करीब साढ़े तीन-चार-साढ़े चार लाख रुपए के खर्च से शव वाहिनी को रथ के रूप में तैयार करवाया गया है।
उनके अनुसार वे यह सेवा कर रहे हैं लेकिन सभी को कहना चाहते हैं कि भगवान ना करे किसी को जरूरत पड़े लेकिन, जब जरूरत पड़ती है तो गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को वडोदरा में अब तक दो स्थानों पर बहुत ही अच्छी सेवा दी जा रही है।
इनमें से एक जोगणी माता ट्रस्ट और श्री हरि सेवा ट्रस्ट की ओर से इस प्रकार की सेवा दी जा रही है लेकिन, वडोदरा शहर से यह दोनों ही ट्रस्ट करीब 15-20 किलोमीटर दूर है। रामी के अनुसार वडोदरा शहर में यह वैकुंठ रथ सेवा समता क्षेत्र में पावन धाम के सामने आकांक्षा डूप्लेक्स के समीप उपलब्ध होगी।
Published on:
13 Dec 2020 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
