26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में कोरोना के एक हजार से कम नए मरीज, 16 की मौत

अहमदाबाद में सबसे अधिक 376 मरीज, वडोदरा में सबसे अधिक पांच की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
गुजरात में कोरोना के एक हजार से कम नए मरीज, 16 की मौत

गुजरात में कोरोना के एक हजार से कम नए मरीज, 16 की मौत

अहमदाबाद. राज्य में मंगलवार को पूरे हुए 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक हजार से कम रही। इस अवधि में 16 मरीजों की मौत भी हो गई। अहमदाबाद जिले में कोरोना के सबसे अधिक 376 मरीज सामने आए हैं तो वडोदरा जिले में सबसे अधिक पांच की मौत हो गई।
राज्य में मंगलवार को सामने आए 998 मरीजों में से सबसे अधिक अहमदाबाद जिले के 376 हैं, इनमें 366 शहर के हैं। वडोदरा जिले में 211 में से 162 शहर के हैं। इसके अलावा सूरत जिले में सामने आए 73 में से 38, गांधीनगर में 51 में से 36 तथा राजकोट जिले में 46 में से 20 मरीज शहर के हैं। अन्य सभी जिलों में 20 से भी कम नरीज सामने आए हैं जबकि चार जिले पोरबंदर, सुरेन्द्रनगर, गिरसोमनाथ और बोटाद में एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। अब राज्य में कोरोना के कुल मामले 1217326 हो गए हैं।
महामारी के चलते जिन 16 मरीजों की मौत मंगलवार को हुई है उनमें वडोदरा जिले के सबसे अधिक पांच (शहर के चार) हैं। सूरत जिले में तीन, अहमदाबाद शहर में दो, राजकोट, मोरबी, वलसाड, पंचमहाल एवं देवभूमि द्वारका में एक-एक मरीज की मौत हो गई। महामारी के चलते अब तक 10838 लोग जान गंवा चुके हैं।

ढाई हजार के करीब डिस्चार्ज, 77 वेंटिलेटर पर
प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2454 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 1195295 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। फिलहाल 11195 एक्टिव केस हैं इनमें से 77 वेंटिलेटर पर हैं। रिकवरी रेट में भी आंशिक वृद्धि हुई है, अब यह रेट 98.19 फीसदी हो गई है।

2.12 लाख ने ली वैक्सीन
कोरोना टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को 212546 लोगों को टीके लगाए गए। राज्य में अब तक 101394955( 10.14 करोड़ के करीब) डोज दे दिए गए।