
Gujarat Religious Tourism : पहाड़ खोदकर पावागढ़ मंदिर तक 210 फीट ऊंची लगेगी लिफ्ट
दाहोद. पंचमहाल जिले में स्थित शक्तिपीठ पावागढ़ मेें माता कालिका का दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए अब बहुत ही आसान हो जाएगा। महज 40 सेकंड में श्रद्धालु लिफ्ट के जरिए माता के मंदिर तक पहुंच सकेंगे। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद यात्राधाम विकास बोर्ड ने इस 210 फीट ऊंची लिफ्ट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की है।
इसके साथ ही पावागढ में हेलिपैड और वॉक वे की सुविधा का भी विकास कार्य शुरू किया गया है। सरकार ने इसके लिए 1&0 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू किया है।
इस प्रोजेक्ट का अभी फेज 2 का काम पूरा हो चुका है। अभी फेज & का काम चल रहा है। फेज 3 के लिए सरकार ने 130 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। पावागढ़ गब्बर के समीप पर्वत को 210 फीट खोद कर लिफ्ट का निर्माण किया जाएगा। पर्वत के अंदर खुदाई के लिए टेंडर सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
अब 100 मीटर छोटे दर्शन पथ से होगा सोमनाथ महादेव का दर्शन
प्रभाष पाटण. देश के 12 ज्योतिर्लिंग में प्रथम सोमनाथ महादेव के दर्शन के लिए अब श्रद्धालुओं को 100 मीटर छोटा दर्शन पथ से होकर गुजरना होगा। सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील इस ज्यातिर्लिंग के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 350 मीटर की दूरी से पुलिस जांच आदि प्रशासिक व्यवस्थाओं से होकर गुजराना पड़ता है।
सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने इस दूरी को सौ मीटर कम किया है, इससे अब श्रद्धालुओं को 250 मीटर की दूरी से जांच आदि प्रक्रियाओ से होकर दर्शनपथ से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद वे महादेव का दर्शन कर सकेंगे। हाल में जहां पुलिस के वाहन खड़े रहते हैं, वे सभी मंदिर प्रांगण में खुला किए गए स्थान पर रहेंगे। ट्रस्ट की इस नई व्यवस्था से त्योहारों समेत अन्य अवसरों पर होने वाली भीड़ कम होगी, श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इसके अलावा मंदिर प्रांगण से दूर होकर श्रद्धालु फोटो खींचते थे, यह दूरी भी अब कम की गई है। इससे श्रद्धालु अब सोमनाथ मंदिर की स्मृति समीप से सहेज सकेंगे।
Published on:
13 May 2022 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
