23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

आइस्क्रीम कॉन से निकली छिपकली, दुकान को सील किया

उत्पादन इकाई को भी नोटिस देकर वसूला 50 हजार का जुर्माना

Google source verification

अहमदाबाद शहर के मणिनगर इलाके में एक दुकान से आइस्क्रीम कॉन में छिपकली निकलने का मामला सामने आया। इसके चलते हरकत में आई मनपा की स्वास्थ्य टीम ने दुकान को सील कर दिया। साथ ही शहर के नरोडा में इस आइस्क्रीम की उत्पादन इकाई के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।मनपा के अनुसार बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि मणिनगर में महालक्ष्मी कॉर्नर नामक दुकान की जगह से खरीदे गए आइस्क्रीम के कॉन से छिपकली निकली थी। इसके आधार पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन जोशी के मार्गदर्शन में पहुंची टीम ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड के तहत इकाई को सील कर दिया। साथ ही पूछताछ में पता चला है कि जिस ब्रांड की आइस्क्रीम में छिपकली निकली है उसका उत्पादन नरोडा जीआईडीसी में होता है। टीम ने उत्पादन इकाई में कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया और 50 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला। मनपा के अनुसार आगामी दिनों में भी यह जांच कार्रवाई जारी रहेगी।