26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद में जिला व तहसील पंचायत के लिए 9, नपा के लिए ५ मतगणना केन्द्र

Local body election, counting, Ahmedabad, 9 counting center सुरक्षा के रहेंगे चुस्त बंदोबस्त, मोबाइल पर रहेगी पाबंदी

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद में जिला व तहसील पंचायत के लिए 9, नपा के लिए ५ मतगणना केन्द्र

अहमदाबाद में जिला व तहसील पंचायत के लिए 9, नपा के लिए ५ मतगणना केन्द्र

अहमदाबाद. अहमदाबाद जिला एवं नौ तहसील पंचायतों के लिए 9 जगहों पर मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। जिले की पांच नगरपालिकाओं के की मतगणना पांच जगह होगी। सभी मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केन्द्र में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है।
अहमदाबाद जिले के निर्वाचन अधिकारी संदीप सांगले के तहत बावला के श्रीमती एमसी अमीन गल्र्स हाईस्कूल में जिला पंचायत की गांगड, कावीठा, नानोदरा, शियाळ सीट और बावला तहसील पंचायत की 18 सीट की मतगणना होगी।
धोलका कलीकुंड के श्री सी वी सरस्वती कन्या विद्यामंदिर में जिला पंचायत की बदरखा, कौका, कोठ, साथळ, वटामण सीट की और धोलका तहसील पंचायत की २२ सीटों की मतगणना होगी।
धंधुका कीकाणी आटर््स एंड कॉमर्स कॉलेज में जिला पंचायत की धोलेरा, हेबतपुर सीट और धोलेरा तहसील पंचायत की 16 सीटों की मतगणना होगी।
इसी मतगणना केन्द्र पर जिला पंचायत की गलसाणा, हडाळा सीट और धंधुका तहसील पंचायत की 16 सीटों की मतगणना होगी।
गीता हाईस्कूल लांभा में जिला पंचायत की असलाली, कुंजाड, कासीन्द्रा नांदेज, भुवालडी, कुहा, सिंगरवा सीट एवं दस्क्रोई तहसील पंचायत की २८ सीटों की मतगणना होगी।
जेडीजी कन्या विद्यालय नल सरोवर रोड साणंद में जिला पंचायत की चांगोदर, मोडासर, मोरैया, चेखला माणकोल, विरोचननगर और साणंद तहसील पंचायत की २४ सीटों की मतगणना होगी।
शेठ एम जे हाईस्कूल विरमगाम में जिला पंचायत की करकथल, सचाणा, घोडा, शाहपुर सीट और विरमगाम तहसील पंचायत की 20 सीटों की मतगणना होगी।
महात्मा गांधी विनय मंदिर मांडल में जिला पंचायत की मंडल सीतापुर, देत्रोज, सुंवाळा सीट और मांडल तहसील पंचायत की 16 सीटों तथा देत्रोज रामपुरा तहसील पंचायत की 16 सीटों की मतगणना होगी।
इसके अलावा बारेजा नगरपालिका की मतगणना कुमार शाला बारेजा में, विरमगाम नपा की मतगणना एलसी देसाई कन्या विद्यालय विरमगाम में, साणंद नपा की मतगणना साणंद प्रांत कार्यालय मीटिंग हॉल में, बावला नपा की मतगणना नपा बिल्डिंग में, धोलका नपा की मतगणना बीपी दावडा सरस्वती विद्यालय में होगी।