8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: स्थानीय निकाय चुनाव में करीब 57% मतदान

गुजरात (Gujarat) में जूनागढ़ महानगरपालिका, 66 नगरपालिका और 3 तहसील पंचायत सहित स्थानीय निकायों (Local body elections) के लिए रविवार को मतदान संपन्न हो गया। सुबह 7 बजे से लेकर शाम छह बजे तक छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंगलवार 18 फरवरी […]

3 min read
Google source verification

5084 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 1962 सीटों के लिए वोटिंग, 213 सीट निर्विरोध, नगरपालिका, महानगरपालिका, जिला व तहसील पंचायत के लिए मतदान, 18 को आएंगे नतीजे

गुजरात (Gujarat) में जूनागढ़ महानगरपालिका, 66 नगरपालिका और 3 तहसील पंचायत सहित स्थानीय निकायों (Local body elections) के लिए रविवार को मतदान संपन्न हो गया। सुबह 7 बजे से लेकर शाम छह बजे तक छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंगलवार 18 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

निकाय चुनावों में 1962 सीटों पर 5084 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस तरह पांच हजार से ज्यादा उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। 213 सीटें पहले ही निर्विरोध घोषित हो चुकी हैं।

जूनागढ़ महानगरपालिका की कुल 60 सीटों में से 8 सीट निर्विरोध रही। शेष 52 सीटों के लिए 157 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य की 27 जिलों में 66 नगरपालिकाओं की 1677 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इसमें 4374 प्रत्याशी मैदान में हैं। 167 सीटें निर्विरोध हो चुकी हैं। 3 तहसील पंचायतों -गांधीनगर,कठलाल व कपड़वंज तहसील पंचायत की 78 सीटों पर वोटिंग हुई। यहां 178 प्रत्याशी मैदान में हैं।

घाटलोडिया में भी शांतिपूर्ण मतदान

अहमदाबाद मनपा के वार्ड नं. 7 में घाटलोडिया के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा। उधर भावनगर मनपा के वार्ड नं. 3 और सूरत महानगरपालिका के वार्ड नं. 18 की एक-एक सीट के लिए वोटिंग हुई। इन तीनों सीटों के लिए 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। गुजरात की तहसील पंचायत की 76 सीटों पर मतदान हुआ। इसमें 190 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीए में कैद हुआ।

पहले छह घंटे तक 31 फीसदी वोटिंग

पहले छह घंटे यानी दोपहर एक बजे तक करीब 31 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था।

मतदान की झलकियां...

तलाजा में पुलिस व प्रत्याशी के बीच बहस

भावनगर जिले के तलाजा के एक पोलिंग स्टेशन पर पुलिस व उम्मीदवार के बीच बवाल देखा गया। उम्मीदवार के समर्थक पोलिंग स्टेशन के बाहर खड़े हो गए। जैसे ही भीड़ पोलिंग स्टेशन की ओर जा रही थी तभी पुलिस व प्रत्याशी के बीच चुनाव नियमों को लेकर बहस हुई। हालांकि बाद में मामले को सुलझा लिया गया।

नशे की हालत में पकड़ा प्रिसाइडिंग अधिकारी

खेड़ा में एक प्रिसाइडिंग अधिकारी नशे की हालत में पकड़ा गया। मेहमदाबाद नगरपालिका के चुनाव में विरेन्द्र बारिया को पोलिंग स्टेशन में नशे में पाया गया। इसकी सूचना मिलने पर जिला कलक्टर ने उसे तुरंत ड्यूटी से हटा दिया। इस संबंध में पुलिस ने शिकायत दर्ज की। बताया गया कि प्रिसाइडिंग अधिकारी मेहमदाबाद की एक स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत है।

भाजपा के चुनाव चिह्न वाले वाहन घूमने के आरोपमांगरोल में आम आदमी पार्टी के पियूष परमार ने चुनाव अधिकारी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमें इलाके में भाजपा लिखे दो वाहन इलाके में घूम रहे थे। चुनाव अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए टीम भेजी। उधर शहर भाजपा अध्यक्ष दिनेश सोमैया ने इस आरोप को नकारा और कहा कि आप गलत आरोप लगा रही है।

बदलनी पड़ी ईवीएम

राधनपुर के वार्ड नं. 7 स्थित विनय विद्यालय के रूम नं. 3 में ईवीएम में गड़ब़ड़ी पाई गई। एक घंटे तक यह स्थिति रही। इसके बाद ईवीएम को बदला गया।

आप प्रत्याशी के पिता की पोलिंग स्टेशन में हार्ट अटैक से मौत

राजकोट जिले की धोराजी नगरपालिका के चुनाव में रविवार को मतदान केंद्र में वोट डालने से पहले हार्ट अटैक से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पिता की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, धोराजी में वार्ड नंबर 8 के आप उम्मीदवार अजय कंडोलिया के पिता हरसुख कंडोलिया (57) रविवार को धोराजी के टेक्निकल हाई स्कूल के मतदान केंद्र पर वोट डालने गए। वोट डालने से पहले ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।