
Lockdown 2.0: अहमदाबाद में फंसे यूपी के श्रमिक, एमपी बॉर्डर से वापस लौटाया
अहमदाबाद. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में अब प्रवासी श्रमिकों में अब वतन वापसी करना चाहते हैं। करीब डेढ़ महीने घर-परिवार से दूर लॉकडाउन में अकेले रहने के बाद अब इनका इंतजार जवाब दे गया और कुछ श्रमिक बाइक से यूपी जाने निकल गए।
लेकिन बताया जाता है कि करीब 100 प्रवासी श्रमिक जो उत्तर प्रदेश के लिए निकले थे उन्हें गुजरात-मध्य प्रदेश बॉर्डर से वापस भेज दिया गया। ये लोग करीब 50 किलोमीटर दूर चले गए थे कि प्रशासन ने पहले तो इनके बाइक जमा करा लिए और फिर इनको बस में बिठाकर अहमदाबाद वापस भेज दिया। इनमेे से कईयों का कहना है कि अब वे अपने घर जाने के अलावा कुछ नहीं सोच रहे हैं। ये लोग फिलहाल अहमदाबाद के पास कठवाडा इलाके में देखे गए। इनका आरोप है कि इन्हें प्रशासन ने गुजरात-मध्य प्रदेश सीमा से वापस भेज दिया। लेकिन अब वे अपने यूपी के गांव जाना चाहते हैं। उनके पास न तो कोई पैसा है और न ही भोजन ही है। ज्यादातर श्रमिक यूपी के अयोध्या के बताए जाते हैं।
Published on:
30 Apr 2020 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
