27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान जगन्नाथ की जलयात्रा में उमड़ा श्रद्धा सैलाब

भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व दाऊ बलराम पहुंचे ननिहाल, १४२वीं रथयात्रा ४ जुलाई को

less than 1 minute read
Google source verification
Jalyatra of Lord Jagannath

भगवान जगन्नाथ की जलयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

अहमदाबाद. भगवान जगन्नाथ की पौराणिक एवं ऐतिहासिक 1४२वीं रथयात्रा का सोमवार को भव्य जलयात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। इसके साथ ही रथयात्रा की तैयारियां शुरू हो गई। जलयात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं दाऊ बलराम सोमवार को सरसपुर स्थित ननिहाल पहुंच गए, जिससे १५ दिनों तक जगन्नाथ मंदिर में भगवान का आसन सूना हो गया।
जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की परम्परागत रथयात्रा ४ जुलाई को निकलेगी। इससे पूर्व, ज्येष्ठ पूर्णिमा पर सोमवार को जगन्नाथ मंदिर से भव्य जलयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुड़े। मंदिर में भगवान का जलाभिषेक एवं गजवेश श्रृंगार किया गया।
निज मंदिर से सुबह आठ बजे जलयात्रा शुरू की गई, जो साबरमती नदी के सोमनाथ भूदर तट पर पहुंची, जहां गंगा पूजन किया और साबरमती का जल 108 कलशों में लिया। इसके बाद जलयात्रा निज मंदिर लौटी, जहां इसी जल से भगवान जगन्नाथ का जलाभिषेक किया गया। जलाभिषेक के समय मंदिर परिसर में भक्त जगन्नाथ की भक्ति में लीन हो गए। जय रणछोड़ माखन चोर जैसे उद्घोषों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस मौके पर मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज, मुख्य ट्रस्टी महेन्द्र झा, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा व महापौर सहित बड़ी संख्या में साधु-संत एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।