20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव: भाजपा वडोदरा व पंचमहाल सीट पर बदल सकती है अपने प्रत्याशी

-रंजनबेन भट्ट के साथ-साथ भार्गव भट्ट व शब्दशरण ब्रह्मभटट भी संभावितों में

less than 1 minute read
Google source verification
BJP, Lok sabha election, South Gujarat

लोकसभा चुनाव: भाजपा वडोदरा व पंचमहाल सीट पर बदल सकती है अपने प्रत्याशी


अहमदाबाद. गुजरात भाजपा ने 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों पर विचार-विमर्श किया। इसमें मध्य गुजरात की दो सीटों-वडोदरा व पंचमहाल सीटों पर मौजूदा सांसदों को बदला जा सकता है।
वडोदरा लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रंजन भट्ट के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता भार्गव भट्ट और शब्दशरण ब्रह्मभट्ट के नाम की भी संभावना है। इस सीट से वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। मोदी ने वडोदरा के साथ साथ वाराणसी सीट से भी चुनाव लड़ा था बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी थी जिसके बाद हुए उपचुनाव में रंजन भट्ट को सफलता मिली थी।
पंचमहाल संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद प्रभात सिंह चौहाण का पता कट सकता है। चौहाण लगातार अपनी पार्टी के खिलाफ बयान देते रहे हैं और विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने अपने रिश्तेदार को टिकट दिलाने के लिए पुरजोर कोशिश की थी। चौहाण की जगह गोधरा से विधायक सी. के. राउलजी को पार्टी अपना प्रत्याशी बना सकती है। राउलजी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं जो वर्ष 2017 की विधानसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे और उसके बाद उन्होंने गोधरा सीट से विधानसभा चुनाव भी जीत लिया था राउलजी पिछले दिनों उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाने के कारण काफी नाराज थे और उन्हें पंचमहाल से लोकसभा की टिकट दिए जाने की बात कही गई थी।