
व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते कलक्टर वरुणकुमार बरनवाल।
पालनपुर. बनासकांठा जिलेे की दांता तहसील के अंबाजी में भादरवी पूर्णिमा का महामेला शनिवार को आरंभ होगा। 29 सितंबर तक चलने वाले मेले में सेवा, स्वच्छता और सुरक्षा के साथ आधुनिक तकनीक का विशेष उपयोग किया जाएगा।
मेला आयोजित करने के लिए बनासकांठा जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। श्री आरासुरी अंबाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सह बनासकांठा जिला कलक्टर वरुणकुमार बरनवाल ने बताया कि ट्रस्ट ने ऐसी योजना और व्यवस्था की है कि यात्रियों, पदयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही इस वर्ष मेले को यादगार बनाने के लिए कुछ विशेष आकर्षण और सुविधाओं के लिए 29 अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है।
400 सीसीटीवी से नजर, 5 वॉटरप्रूफ डोम में 12 सौ बिस्तर की व्यवस्था
पूरे मेले पर 400 सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखी जाएगी। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए गुजरात पवित्र तीर्थ यात्रा विकास बोर्ड ने 5 विशाल वॉटरप्रूफ डोम में 1200 बिस्तर की व्यवस्था की है। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल से 51 शक्तिपीठ सर्कल तक लाने के लिए लगभग 150 रिक्शे की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। अंबाजी मंदिर और विभिन्न मार्गों पर रोशनी की गई है। अंबाजी मंदिर के दर्शन का सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
25 स्वास्थ्य केंद्र
मेले में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए करीब 25 स्वास्थ्य केंद्र संचालित किए गए हैं। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सक और करीब 256 स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी करेंगे। 108 एम्बुलेंस की 11 वैन के अलावा 6 अन्य एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। मेले के दौरान सतत विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस बार 187 यूनियन और सेवा शिविरों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है। 1980 पैदल यात्री संघों को भी ऑनलाइन पंजीकृत किया गया है और उन्हें वाहन पास दिए गए हैं।
अभिनव पहल
इस वर्ष मेले में कुछ अभिनव पहल की गई है। मेले की व्यवस्थाओं से संबंधित सभी महत्वपूर्ण स्थानों को एक साथ संकलित कर एक क्यूआर कोड तैयार किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस कोड को स्कैन करके सीधे गूगल मैप के माध्यम से अपने वांछित स्थान पर पहुंच सकता है।अंबाजी मंदिर मोबाइल एप लांच किया जाएगा जिसमें मंदिर में दर्शन का समय, मंदिर की सभी सुविधाएं और मंदिर के अपडेट आसानी से मिल सकेंगे। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
भक्तों के लिए सभी जानकारी, मंदिर की गतिविधियां और अपडेट अंबाजी ई-मंदिर व्हाट्सएप चैटबोट मंदिर से सीधे उपयोगकर्ता को भेजे जाते हैं। इस सेवा का लाभ व्हाट्सएप चैटबोट नंबर 8799305151 से लिया जा सकता है। सभी रिक्शा चालकों के लिए एक ड्रेस कोड भी तय किया गया है. इसके अलावा नो व्हीकल जोन में सभी बच्चों, बुजुर्ग यात्रियों को मुफ्त सेवा प्रदान की जाएगी।
प्लास्टिक क्रशर मशीन का उपयोग
इस बार मेले में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को मूल सिद्धांत मानते हुए ट्रस्ट की ओर से एसबीआई के सहयोग से अंबाजी में 2 मुख्य स्थानों पर प्लास्टिक क्रशर मशीनें लगाई जाएगी। मशीन में कोई भी प्लास्टिक डाला जा सकता है। प्लास्टिक को रिसाइकल कर दोबारा उपयोग में लाया जाएगा। यह अंबाजी को हरा-भरा और स्वच्छ गांव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
वर्चुअल रियलिटी से मेले के माहौल की अनुभूति
मेले के दौरान आने वाले सभी भक्तों को वर्चुअल रियलिटी तकनीक के माध्यम से दर्शन का अनुभव करवाया जाएगा। अम्बाजी मंदिर की आरती, गब्बर आरती और 51 शक्तिपीठ परिक्रमा का अलौकिक और दिव्य वर्चुअल रियलिटी के रूप में दिखाया जाएगा। सभी श्रद्धालु शक्तिद्वार के सामने पार्किंग स्थल पर इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
प्रसाद वेंडिंग मशीन : डिजिटल भुगतान से प्रसाद खरीद सकेंगे भक्त
ट्रस्ट ने मंदिर परिसर के बाहर कुछ प्रसाद वेंडिंग मशीनें लगाने का अनूठा कदम उठाया है। सभी भक्त डिजिटल भुगतान के माध्यम से प्रसाद वेंडिंग मशीनों से सीधे प्रसाद खरीद सकते हैं। मेले के दौरान मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को ट्रस्ट की ओर से उपहार के रूप में मंदिर की व्यवस्था के बारे में कुछ बुनियादी जानकारी के साथ मां अंबा की एक छोटी तस्वीर दी जाएगी। यह सभी माई भक्तों के लिए मां अंबा के आशीर्वाद के प्रतीक के रूप में काम करेगा।
गब्बर तलहटी में जूता केन्द्र
इस वर्ष जूता स्टैंड को प्राथमिकता देते हुए गब्बर तलहटी में जूता केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनका प्रबंधन मंदिर के कर्मचारियों की ओर से किया जाएगा।
सुरक्षा में कुल 6500 पुलिसकर्मी तैनात
प्रभारी पुलिस अधीक्षक तेजस पटेल के अनुसार मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महामेले में कुल 6500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें 20 उपाधीक्षक, 54 निरीक्षक, 150 उपनिरीक्षक अलग-अलग पुलिस नाकों पर ड्यूटी पर रहेंगे। 7 बीडीएस टीम, क्यूआरटी टीम ड्यूटी पर रहेगी।
एसटी की 1 हजार अतिरिक्त बसें
अहमदाबाद. महामेले में यात्रियों की सुविधा के लिए गुजरात एसटी की ओर से एसटी की 1 हजार अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। गुजरात एसटी के सचिव दिनेश नायक के अनुसार राज्य के विभिन्न स्थान से अंबाजी के लिए शनिवार से 29 सितंबर तक 1 हजार अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार अंबाजी में गब्बर तलहटी तक 20-20 मिनी बसों का संचालन भी किया जाएगा।
Published on:
22 Sept 2023 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
