
महाराष्ट्र के पनवेल से ड्रग्स का मुख्य वितरक गिरफ्तार
जामनगर. जिले की जामनगर तहसील के चेला गांव से पिछले दिनों पकड़ी गई एमडी ड्रग्स के मामले में पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर जिला पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने महाराष्ट्र के पनवेल से ड्रग्स के मुख्य वितरक को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने चेला गांव में करीब 10 दिन पहले छापे के दौरान इम्तियाज लाखा को पकडक़र उसके मकान से 3 लाख 40 हजार रुपए का एमडी ड्रग्स जब्त किया था। पूछताछ में उसने महाराष्ट्र के पनवेल से निजी बस से एमडी ड्रग्स मंगवाने की बात कबूल की थी।
उसके बाद एसओजी की एक टीम ने महाराष्ट्र के पनवेल पहुंचकर दो दिनों की मशक्कत के बाद पनवेल के समीप वहालगाव निवासी आसिफ उर्फ आसिफलाला पीराणी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जामनगर में एमडी ड्रग्स भेजने की बात कबूल की। उसे जामनगर लाकर पूछताछ के लिए बी डिवीजन थाने को सौंपा गया है।
Published on:
24 Nov 2021 11:39 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
